featured देश बिहार राज्य

12वीं रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन और हंगामा

bihar bord result 12वीं रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन और हंगामा

पटना। बिहार में 12वीं के परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।छात्रों ने यह हंगामा अॉल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले किया।

bihar bord result 12वीं रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन और हंगामा

शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी

इसके साथ ही छात्रों ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चैयरमैन को बर्खास्त करने की भी मांग की। वहीं छात्रों का कहना है कि बिहार बोर्ड की लापरवाही के कारण उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है।

बोर्ड पर लापरवाही का आरोप

इस दौरान कई छात्रों ने बिहार बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया। छात्रों का कहना है कि कुछ विद्यार्थियों को उन परीक्षाओं में भी गैरहाजिर घोषित किया गया है जिसकी परीक्षा उन छात्रों ने दी है।

इस दौरान छात्रों के अंदर गुस्सा साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। छात्र रूपेश कुमार का कहना है कि जेईई मेन की परीक्षा में उन्होंने 2784वां रैंक हासिल किया है लेकिन इंटरमीडिएट की परीक्षा में उन्हें फिजिक्स के थ्योरी पेपर में केवल 5 और ऑब्जेक्टिव में 7 अंक मिले हैं। बिहार बोर्ड की इस लापरवाही के कारण उनका आईआईटी में जाने का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है।

Related posts

150 Youtube Channels and Websites Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 150 से ज्यादा वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल्स किए बैन

Rahul

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रोक कर किया प्रदर्शन

Rahul srivastava

मंदिर जमीन पर अवैध मल्टी स्टोरी पार्किंग पर विवाद 

Rajesh Vidhyarthi