featured देश

अपने बयान पर कायम हैं सोनू निगम, कई बॉलीवुड सितारों ने किया समर्थन

sonu अपने बयान पर कायम हैं सोनू निगम, कई बॉलीवुड सितारों ने किया समर्थन

मुंबई। मस्जिदों में होने वाली अजान के कारण नींद खराब करने पर ट्विट करके सोशल मीडिया पर छाए सिंगर सोनू निगम ने मंगलवार सुबह फिर से सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट किया है। मंगलवार(18-04-17) को ट्विट करके सोनू ने कहा कि वो अब भी अपने बयान पर कयाम हैं कि मस्जिद और मंदिरों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर कई लोग पर्दाफाश हो गए।

sonu अपने बयान पर कायम हैं सोनू निगम, कई बॉलीवुड सितारों ने किया समर्थन

दूसरी ओर, सोनू निगम के कल किए पोस्ट पर हंगामा जारी है। जहां एक तरफ उनकी पोस्ट के समर्थन में कई फिल्मी हस्तियां आगे आई हैं। वहीं सोनू निगम के पोस्ट के बालीवुड के कुछ लोगों में नाराजगी भी सामने आई है। सोनू निगम के समर्थन में आगे आने वालों में सूफी गायक और संगीतकार कैलाश खेर, गायक अभिजीत भट्टाचार्य, कुमार सानू, राहुल वैद्य और शान के नाम प्रमुख हैं।

कैलाश खेर ने किया सपोर्ट

कैलाश खेर का कहना है कि सोनू निगम ने एक गंभीर बात कही है, जिस पर गंभीरता से सोच-विचार किया जाना चाहिए। मैं उनकी बातों को सही मानता हूं। गायक शान ने कहा है कि मुझे उनकी बातों में कुछ आपत्तिजनक नहीं लगा, लेकिन मैं सिर्फ किसी एक धर्म की बात नहीं करना चाहता।

मेरा मानना है कि ध्वनि प्रदूषण की गंभीर समस्या को ध्यान में रखकर किसी भी धार्मिक अनुष्ठान या कार्यक्रम में लाउड स्पीकर के इस्तेमाल को लेकर कोई कानून बनना चाहिए। गायक राहुल वैद्य का कहना है कि सोनू ने सही मुद्दा उठाया है और मैं इसे लेकर उनका समर्थन करता हूं। कुमार सानू, अभिजीत भट्टाचार्य ने भी सोनू निगम की बातों का समर्थन किया है। गायिका हार्ड कौर ने भी सोनू का समर्थन करते हुए कहा है कि धर्म के नाम पर समाज के दूसरे धर्मों के लोगों को परेशान करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। मीत बदर्स के अनुसार, सोनू को अभिव्यक्ति की आजादी है और इसका सम्मान होना चाहिए।

साजिद-वाजिद ने किया विरोध

दूसरी ओर संगीत की दुनिया से ही कई लोगों ने सोनू निगम की बात को गलत माना है। संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी के वाजिद ने सोनू की पोस्ट पर कहा है कि मुझे उनकी बातों से ठेस पंहुची है। उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। खास तौर पर इसे गुंडागर्दी कहे जाने का मैं सख्त विरोध करता हूं। गायक बाबा सहगल का कहना है कि मैं सोनू की बात को सकारात्मक नहीं मानता। इससे समाज में एक दूसरे के प्रति धार्मिकता के नाम पर टकराव बढ़ सकता है, जिससे कोई खुश नहीं हो पाएगा। एक गायक को ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि उसके गानों को हर धर्म का इंसान सुनता है।

Related posts

सोमवार से होने वाला जाट आंदोलन टला

kumari ashu

नर्मदा बांध पर जलस्तर बढ़ाने की कवायद शुरू, सीएम बोले NCA से मंजूरी की जरूरत नहीं

bharatkhabar

मेरठ: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने किया चक्का जाम

bharatkhabar