Breaking News featured पंजाब राज्य

सिद्धू ने की कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ, कहा- राहुल के नेतृत्व में एक बार फिर करेंगे वापसी

pti3 17 2017 000247a 1 सिद्धू ने की कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ, कहा- राहुल के नेतृत्व में एक बार फिर करेंगे वापसी

जालंधर। कल तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को खरी-खोटी सुनाने वाले पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री और पूर्व बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधने में अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद हाल ही में गुजरात में हुए चुनाव के बाद पार्टी में नई जान फूंक दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपनी प्रगतिशील और सकारात्मक सोच के कारण बहुत नाम कमाया है।सिद्धू ने कहा कि गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस देश की एक मजबूत विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आई है।pti3 17 2017 000247a 1 सिद्धू ने की कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ, कहा- राहुल के नेतृत्व में एक बार फिर करेंगे वापसी

कांग्रेस पार्टी  राहुल के नेतृत्व में जल्दी की सांप्रदायिक ताकतों को हरा कर फिर वापसी करेगी। एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सांप्रदायिकता देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जिसने हमेशा देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखा है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस भविष्य में भी देश विरोधी और देश को बांटने वाली ताकतों का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने सांप्रदायिक पार्टियों को राज्य से बाहर निकाला है और अब इस प्रक्रिया को हम राष्ट्रीय स्तर पर भी दोहराएंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी वोटरों का जाति और धर्म के आधार पर बटवारा नहीं करती क्योंकि कांग्रेस ने देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा को हमेशा बरकरार रखा है। कांग्रेस ने हमेशा देश की राजनीति में सकारात्मक भूमिका निभाई है और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। सिद्धू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर बहुत घटिया और झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं इसलिए उनको विश्व में उनकी योग्यता और साफ सुथरी शख्सियत के तौर पर जाना जाता है।

Related posts

लखनऊ: प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा,मिलेगा 78 दिन का बोनस

rituraj

छठ पूजा से पहले खेसारी का गीत ‘पेन्ह ली पियरिया सड़िया’ रिलीज, लाखों लोग कर रहे पंसंद

Rahul