खेल

दिल्ली की पिस्टल निशानेबाज पर ततैंयों ने किया हमला, जाने फिर क्या हुआ

shooter, lavleen kaur, attack, wasp, karni singh, shoot, range

नई दिल्ली। दिल्ली की पिस्टल निशानेबाज लवलीन कौर पर कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में ट्रेनिंग के दौरान उनपर ततैंयों ने हमला कर दिया। जब उन्होंने इसका उपचार कराने की सोची तो वहां इसकी कोई सुविधा ही नहीं थी। लवलीन का कहना है कि बीते गुरूवार को जब वो 25 मीटर की रेंज की कोशिश कर रही थी तो उसी वक्त ततैयों के झूंड ने उन पर हमला कर दिया। आगे लवलीन का कहना है कि मैं टेंपलेट बदलने के लिए टार्गेट एरिया में गई थी। लेकिन मुझ पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। मुझे चक्कर आ रहा था और थोड़ी देर के लिए मेरा शरीर सुन्न हो गया था। इसके बाद मेरा चेहरा लाल हो गया और सूजन शुरू हो गई। मेरे पूरे शरीर में चुभन होने लगी।

shooter, lavleen kaur, attack, wasp, karni singh, shoot, range
shooter lavleen kaur

बता दें कि लवलीन ने कहा कि विश्व स्तरीय निशानेबाजी रेंज में प्राथमिक चिकित्सा की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। केवल एक महिला उस वक्त एक सफाईकर्मी ने मेरी मदद की हालांकि कुछ पुरूष निशानेबाज और एक गार्ड उस समय वहां मौजूद था। वहां ज्यादा लोग नहीं थे और जो भी थे वे सभी पुरूष थे। इसलिए शायद वे मदद के लिए नहीं आए। उन्होंने कहा कि गार्ड ने ततैया के काटने वाली जगह मलने के लिए मुझे स्टील का स्केल दिया। महिला सफाईकर्मी ने मेरा सामान इकट्ठा करने में मदद की। शुक्र है कि जब मैं निशानेबाजी कर रही थी तब ऐसा नहीं हुआ, वरना भरी हुई पिस्टल से हादसा भी हो सकता था।

Related posts

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में किस खिलाड़ी को मिले कितने पैसे, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rahul

कोहली की राय से चुना जाएगा भारतीय टीम का अगला कोच: गांगुली

Rani Naqvi

घरेलू सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने ”सर” जडेजा

Anuradha Singh