Breaking News featured देश राज्य

देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव लड़ेगी शिवपाल की प्रसपा, पढ़ें क्या होगा इसका असर?

shivpal singh देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव लड़ेगी शिवपाल की प्रसपा, पढ़ें क्या होगा इसका असर?

लखनऊ। लोकसभा चुनावों का दौर जारी है और पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने की होड़ में लगी हुई हैं। कुछ समय पूर्व शिवपाल सिंह यादव की बनाई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अब पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है।

राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने रविवार को यूपी के बागपत से चौधरी मोहम्मद मोहकम व गौतमबुद्धनगर से जितेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया। यूपी के बाहरी राज्यों में कर्नाटक की बंगलौर दक्षिणी से रवि कुमार टी व चित्रदुर्गा से एस मिटयानाईक, तमिलनाडु की रामनाथपुरम से लोकनाथन व टूथूक्कुपी से एम महाजन को टिकट दिया है। हरियाणा की भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से सीमा यादव, मध्य प्रदेश की दमोह से भरत सिंह महदेला व मंडला से राधा मरकाम को उम्मीदवार घोषित किया गया।

हरिद्वार सीट से फुरकान अली, दिल्ली की चांदनी चौक से गुलजार अहमद व दक्षिणी दिल्ली से राम बक्श यादव को टिकट दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से सुरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ की रायगढ़ से अमृत तिर्की उम्मीदवार होंगे। उड़ीसा की कालाहांडी से राधाकांत गहिर व बालोसोर से सुभाष चंद्र यादव और बिहार की बांका से कैलाश प्रसाद सिंह, नवादा से सुरेंद्र राजवंशी और गया से बबलू रविदास को टिकट दिया गया है। उड़ीसा की विधानसभा की दो सीटों झाड़सुगड़ा से गंगादेई मरई और बृजराज नगर से सुभाष चंद्र उम्मीदवार होंगे।

Related posts

पति के सामने जेठ ने कर दी शर्मनाक हरकत

Vijay Shrer

हिन्दू महासभा के छह लोग गिरफ्तार, गोडसे का जन्मदिन मनाने की कर रहे थे कोशिश

bharatkhabar