धर्म देश भारत खबर विशेष

शिवसेना की मांग, भारत में भी बुर्का पर हो प्रतिबन्ध, हाल ही में श्रीलंका सरकार ने की कार्रवाई

burka banned in srilanka शिवसेना की मांग, भारत में भी बुर्का पर हो प्रतिबन्ध, हाल ही में श्रीलंका सरकार ने की कार्रवाई

एजेंसी, मुंबई। चर्च में विस्फोटों के बाद से श्रीलंका सरकार ने कई नियमों को बनाया है और इसी का एक हिस्सा है बुर्का। वहां बुर्का पहनने पर प्रतिबन्ध रहेगा। सरकार ने वहां फौरी तौर पर किसी भी तरह से चेहरा ढकने पर रोक लगा दी है, जिसका हवाला देते हुए शिवसेना ने अब भारत में भी ‘बुर्का पर बैन’ लगाने की मांग की है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में इस तरह की मांग रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में बुर्का या नकाम को प्रतिबंध‍ित करने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार के अयोध्या दौरे का हवाला देते हुए इसमें लिखा गया है, ‘रावण की लंका में जो हुआ वो राम की अयोध्या में कब होगा?’
शिवसेना ने अपनी इस मांग को ‘राष्ट्रहित में’ करार देते हुए इस संबंध में फ्रांस, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया का भी जिक्र किया और कहा कि दुनिया के ये देश अगर अपने यहां आतंकी हमले होने पर बुर्का को प्रतिबंधित करने का फैसला ले सकते हैं तो भारत क्यों नहीं? शिवसेना ने इस क्रम में जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति का भी जिक्र किया।
‘बुर्का बैन’ को ‘सर्जिकल स्ट्राइक जितना हिम्मत का कार्य’ बताते हुए पार्टी ने यह भी कहा कि अगर किसी तरह की धर्मांधता, रूढि या परंपरा राष्ट्रीय सुरक्षा के आड़े आती है तो उसे जरूर खत्म कर दिया जाना चाहिए। पार्टी ने इस क्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना की तारीफ करते हुए भारत सरकार से भी ऐसा फैसला लेने की अपील की। यहां उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में चेहरा ढकने पर प्रतिबंध ईस्टर (21 अप्रैल) के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के बाद लगाया गया।
इसमें किसी भी तरह से चेहरा ढकने पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला ‘आपातकालीन कानून’ के तहत लिया गया है, जो स्थायी नहीं है। श्रीलंका में हुए विस्फोटों में मरने वालों की संख्या आधिकारिक तौर पर 253 बताई गई है। हालांकि शिवसेना ने अपने संपादकीय में अनाधिकारिक तौर पर 500 से अधिक लोगों के इन विस्फोटों में जान गंवाने की बात कही है। इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।

Related posts

सेक्स चेंज कराने की वजह से नौसेना से निकाले गए नाविक मनीष गिरि

Rani Naqvi

बेंगलुरु हादसा: 6 लोगों की मौत, मुआवजे का किया ऐलान

Pradeep sharma

नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ीं, लंदन हाईकोर्ट ने कहा- अब अपील की जरूरत नहीं

Rahul