भारत खबर विशेष बिहार यूपी वायरल

मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री को दे रहे नया रोजगार, अब रानी चटर्जी की चर्चा जोरों पर

rani chatarji bhojpury मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री को दे रहे नया रोजगार, अब रानी चटर्जी की चर्चा जोरों पर

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के दौरान इस बार अभिनेताओं का चुनाव लड़ना आम बात हो गई है। भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों को अब महफूज स्थान दिखाई दे रही है राजनीति। इसी राजनीति के चलते मनोज तिवारी का एक अलग पहचान मिल चुकी है और इसी क्रम में रवि किशन, दिनेश लाल यादव चुनावों में जोर आजमाइस कर रहे हैं।

चर्चा है कि अब भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री रानी चटर्जी भी राजनीति में हाथ आजमाने को आतुर हैं। हाल ही में हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था लेकिन मनोज तिवारी के हस्तक्षेप के बाद शायद सपना ने ईरादा बदल दिया था। अब भोजपुरी की दिलकश अदाकारा रानी चटर्जी ने भी इस तरफ कदम बढ़ाए हैं।

रानी चटर्जी ने टाइम्स नाउ हिंदी को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें कहा कि वो चाहतीं है कि चुनावों में भग्य की आजमाइस करें। वह इसलिए क्योंकि इस इंडस्ट्री के तीन धाकड़ सुपरस्टार चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रहे हैं। मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेशलाल यादव निरहुआ क्रमश: उत्तरी पूर्वी दिल्ली, गोरखपुर और आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं और इस दौड़ में अब शामिल हुईं हैं भोजपुरी के चौथे दौर की शुरुआती फिल्म से अपनी शुरुआत करने वाली खूबसूरत अदाओं से दर्शकों के दिलों पर दो दशकों से राज करने वाली अभिनेत्री रानी चटर्जी।

इस वक्त इंस्टाग्राम पर रानी की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। हालांकि उनकी जिम में एक्सरसाइज करती विडियो, टिकटॉक विडियो और कई फोटो आये दिन खबरों का हिस्सा बनते हैं लेकिन इस बार मामला कुछ और है।

वह इन तस्वीरों में हल्के मरून रंग की साड़ी और गले में फूलों की माला पहने हाथ हिलाती हुई जनता से कुछ विनती कर रहीं हैं। बेशक अपने लिए वोट मांग कर रही हैं। रानी ने अपने वायरल फोटोज के बारे में खुलासा किया। रानी ने बताया कि वह सासाराम बिहार में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं और अंतिम दिन की शूट के बाद रैप-अप पर यह तस्वीरें डालीं। फिल्म का नाम ‘छोटकी ठकुराइन’ है। यह फिल्म एक राजनीतिक-पारिवारिक कहानी पर आधारित होगी।

जिसमें रानी अपने परिवार की दकियानूसी परम्परा से बग़ावत करके नेतागिरी में आती हैं और इस फिल्म का एक सबसे खास आकर्षण है कि रानी अपने हीं पति के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं। वह ऐसा क्यों करती हैं और चुनाव लड़ने के बाद क्या होता है यह सब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए जा चुकी है और जल्द ही रिलीज होगी। फिल्म ‘छोटकी ठकुराइन’ के निर्माता आशुतोष सिंह हैं। निर्देशक शम्स दुर्रानी हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में यश कुमार, अंजना सिंह, सुशील सिंह आदि हैं।

Related posts

ईवीएम में धांधली के खिलाफ बसपा करेगी आंदोलन

kumari ashu

बर्थडे पर बिहार के सीएम ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन लगवाने वाले पहले सीएम बने नीतीश

Yashodhara Virodai

आपसी सहमति से निकलेगा राम मंदिर मुद्दे का हल-सीएम योगी

piyush shukla