featured बिज़नेस

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

markets pti 2 Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Stock Market: सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल लेकर 56,701 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 85 अंकों की तेजी के साथ 16,928 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

ये भी पढ़ें :-

बिहार: अररिया में ट्रक और बस में भिड़ंत, एक की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल

बता दें कि सोमवार को बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी और अंत तक जारी रही। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1747 अंक टूटकर 56,406 के निचले स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी सूचकांक 531 अंक फिसलकर 16,843 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के इन शेयरों में आई तेजी
शेयरों में बजाज फिनसर्व, विप्रो, एयरटेल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक शामिल हैं। इसी तरह से बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी में भी एक-एक फीसदी की तेजी आई है। इसके विपरीत आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डी और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही हैं।

Related posts

ईवीएम मुद्दे पर बिखर गया विपक्ष, राजद और जदयू की अलग-अलग राय

kumari ashu

अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में बदलाव, पृथ्वी शॉ और हनुमान बिहारी को मिली जगह

mahesh yadav

भाजपा से चुनाव लड़ेंगी स्वाती सिंह, सरोज‌नी नगर से मिला टिकट

kumari ashu