featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कर रहे कारोबार

stock market 1 1 Share Market Today: शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कर रहे कारोबार

Share Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उछाल पर खुला है।  दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-

Lionel Messi: लियोनेल मेसी की जान से मारने की मिली धमकी, परिवार की दुकान पर बदमाशों की फायरिंग

शुक्रवार बीएसई का सेंसेक्स 331.85 अंक उछाल के साथ 59,241.20 के स्तर पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 115.30 अंक की तेजी के साथ 17,437.20 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 27 शेयर बढ़त पर और 3 शेयर गिरावट पर हैं।

आज के टॉप गेनर्स शेयर
आज के टॉप गेनर्स वाली कंपनियां की लिस्ट में Adani Ent., Adani Ports SEZ, SBI, Power Grid, IndusInd Bank, RIL और NTPC हैं। टॉप लूजर्स वाली कंपनियों की सूची में Brightcom Group, Macrotech Developers Ltd, Prince Pipes, Shree Cements, GE Shipping, NBCC और Tube Investments हैं।

रुपया 36 पैसे मजबूत
कारोबारी के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 36 पैसे बढ़कर 82.24 पर है। इससे पहले गुरुवार को विदेशी बाजार में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 82.60 पर बंद हुआ।

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
इसेस पहले बीते कारोबारी सत्र घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था गुरुरवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 502 अंक या 0.84% की गिरावट के साथ 58,909 पर बंद हुआ था। इसी प्रकार व्यापक एनएसई निफ्टी 129 अंक या 0.74% गिरकर 17,321 पर बंद हुआ था।

Related posts

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल को शांति का नोबेल पुरस्कार

bharatkhabar

BJP की कार्यसमिति में बोले योगी, पार्टी की राजनीति करेगी देश का कल्याण

kumari ashu

जाकिर नाईक के खिलाफ सरकार उचित कार्रवाई करेगी: रिजिजू

bharatkhabar