featured देश बिज़नेस

Share Market Today: तेजी पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

शेयर बाजार Share Market Today: तेजी पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Share Market Today: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बीते दिनों की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 64 अंक या 0.11 फीसदी उछलकर 57039.68 के स्तर पर खुला।जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 24 अंक या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 17,093 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

ये भी पढ़ें :-

Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा शुरू, 6 मई को केदारनाथ तो 8 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

बाजार खुलने के साथ 1502 शेयर बढ़त
बाजार खुलने के साथ लगभग 1502 शेयर बढ़त के साथ खुले, 486 शेयरों में गिरावट आई और 107 शेयर अपरिवर्तित रहे। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार की लाल निशान पर बंद हुआ था।

बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 56,976 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 33 अंक या 0.20 फीसदी फिसलकर 17,069 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के चढ़ने वाले शेयर्स
टॉप गेनर्स में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीड 5.5 फीसदी ऊपर है और पावर ग्रिड 1.84 फीसदी चढ़ा है। ओएनजीसी में 1.82 फीसदी और एनटीपीसी में 1.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। टाटा मोटर्स 1.21 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

आज के प्रमुख गिरने वाले शेयर्स
अपोलो हॉस्पिटल्स 2.45 फीसदी नीचे है तो हिंडाल्को 2.09 फीसदी फिसला है। भारती एयरटेल 1.87 फीसदी की कमजोरी पर है और डॉ रेड्डीज लैब्स 1.47 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सन फार्मा में 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

Related posts

प्रदेश के हर नागरिक को सुन रही है योगी सरकार, जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर सुनी जा रहीं प्रदेशवासियों की समस्याएं

Rahul

10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मिले नीतीश कुमार, कई मुद्दों पर की चर्चा

shipra saxena

अटल बिहारी वाजपाई को सोशल मीडिया पर लोगों ने दे दी श्रद्धांजलि, वायरल हुई निधन की खबर

rituraj