featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 175 अंक चढ़ा, निफ्टी 19600 के पार

markets pti 2 Share Market Today: शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 175 अंक चढ़ा, निफ्टी 19600 के पार

Share Market Today: हफ्ते के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत दिखी। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में अच्छी तेजी देखी जा रही थी।

ये भी पढ़ें :-

6 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

आज का शेयर बाजार
आज सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 175 अंक की बढ़त के साथ 65,808 अंक के पास कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी करीब 65 अंकों की तेजी के साथ 19,610 अंक के पास था।

बीते दिन का हाल
बीते दिन यानी गुरुवार को बाजार वापसी करने में सफल रहा था। एक दिन पहले सेंसेक्स तेजी के साथ 65,225 अंक के पार बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19,550 अंक के पास पहुंच गया था।

इन शेयरों में बढ़त और गिरावट
आज बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन जैसे शेयर 1-1 फीसदी से ज्यादा मजबूत थे। वहीं, दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, भारती एयरटेल जैसे शेयर नुकसान में थे।

अमेरिकी व एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख
बुधवार को अमेरिकी बाजार हल्की गिरावट में रहे थे। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट रही थी। वहीं, नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.12 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.13 फीसदी की हल्की गिरावट आई थी। आज के कारोबार में एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख है. जापान का निक्की 0.25 फीसदी गिरा हुआ है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।

Related posts

हरियाली तीज पर हिंडोले में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं बांके बिहारीजी, ऐसे शुरू हुआ यह उत्सव, जानें इसकी खासियत

Rahul

UP: कोरोना की टेस्‍ट पॉजिटिविटी दर धड़ाम, रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्‍यादा   

Shailendra Singh

ओपी राजभर ने कसा तंज कहा, मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने से समय से नहीं आएगी ट्रेन

mahesh yadav