featured राज्य

प्रद्युम्न के साथ नहीं हुआ यौन शोषण, गले से मिले चोट के गहरे निशान

Sexually, exploited, not done, Pradyuman, Found,deep, traces,throat, injury, reyan school, toilet

गुरुग्राम। हरयाणा के जनपद गुरुग्रम में बेरहमी से हुई 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद पूरे देश में मातम छाया हुआ है। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में बस कंडेक्टर ने बेरहमी से चाकू से प्रद्युम्न के गले पर दो बार वार करके उसकी हत्या करदी थी। इस मामले में गुरुग्राम की पुलिस ने 7 दिन के भीतर कोर्ट में चर्जशीट दाखिल करने का वादा किया हुआ है। पुलिस की जांच में कई ऐसे खुलासे सामने आये हैं जोकी पुलिस को भी गुमराह कर रहे हैं और साथ ही यह भी साफ कर रहे हैं कि प्रद्युम्न की हत्या के पीछे केवल बस कंडेक्टर का ही हाथ नही है बल्कि किसी और की भी इस मर्डर केस में अहम भूमिका है। साथ ही अभी तक की जांच में यह तो साफ हो गया है कि प्रद्युम्न के साथ किसी भी तरह का कुकर्म नहीं किया गया था।

Sexually, exploited, not done, Pradyuman, Found,deep, traces,throat, injury, reyan school, toilet
Sexually exploited not done

प्रद्युम्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया की मासूम के गले पर एक बार में वार करके हत्या नहीं की गई है बल्कि लगातार दो बार वार किया गया है और दूसरे वार में गले की नस कट गई जहां से खून का बहाव तेज हेने के कारण ही मासूम ने दम तोड़ा है।क्योकि दूसरा वार ज्यादा ताकत से किया गया था। जिससे यह भी साफ होता है कि हत्यारा पेशेवर नहीं था। डॉक्टर दीपक ने बताया कि शरार के अन्य किसी भी अंग पर कोई चोट नहीं लगी है। साथ ही डॉक्टर ने बताया कि प्रद्युम्न के साथ किसी भी तरह का कोई कुकर्म नहीं किया गया है। हालांकि डॉक्टर दीपक ने यह बात काफी दावे से कही है। उनका कहने है कि अगर कुकर्म किया जाता या कोशिश की होती तो कपड़ो पर वीर्या तथा जांगों पर कोई निशान नहीं मिलें हैं। इसीसे यह कहा जाता है कि छात्र के साथ योन शोषण नहीं किया गया है।

गौरतलब की बात तो यह सामने आ रही है कि पुलिस और डॉक्टर दीपक दोनों ही दावा कर रहे है लेकिन दोनों के दावे एक दम अलग हैं। एक तरफ तो डॉक्टर कुकर्म नहीं होने का दावा कर रहे है, तो दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि प्रद्युम्न के साथ कुकर्म की कोशिश की गई थी, बस कंडेक्टर इस काम में सफल नहीं हो पाया था इसी के कारण उसने प्रद्युम्न का हत्या की थी। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि प्रद्युम्न का काफी तगड़ी तरीके से मुंह दबारा गया था, जिसकी कारण उसका दम भी घुट गया था और ना ही चीखने की आवाजें बहार नहीं आ पाई थी। अब देखना ये होगा कि पुलिस इसको कैसे साफ कर पाती है, कि प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण हुआ है कि नहीं। लेकिन पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related posts

राम मंदिर: स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान कहा- …कोई कानून-अध्यादेश नहीं लाया जा सकता

Ankit Tripathi

पंजाब: सिद्धू के आगे फिर झुकी चन्नी सरकार, सिद्धू की शर्त पर AG देयोल का इस्तीफा मंजूर, हटाए जाएंगे पंजाब के DGP

Saurabh

पुलिस ने जारी किया भारतीय लेफ्टिनेंट उमर फयाज के हत्यारों का स्कैच

kumari ashu