Breaking News featured देश यूपी

Republic Day 2021: 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा कड़ी, नोएडा में धारा 144 लागू

WhatsApp Image 2021 01 23 at 12.11.28 PM Republic Day 2021: 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा कड़ी, नोएडा में धारा 144 लागू

नोएडा। 26 जनवरी को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरो पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात तक के पुख्ता इंतजाम दिल्ली पुलिस के कंधों पर हैं। ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम फैसला लिया गया है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए नोएडा में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू की गई है। नोएडा पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 31 जनवरी तक नोएडा में धारा 144 लगाई गई है। लोगों को बिना इजाजत किसी भी तरह का जुलूस या प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी।

 

अतिरिक्त डीसीपी कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोगों को निजी ड्रोन उड़ाना, सार्वजनिक स्थल पर ड्रिंक करना, ट्रैफिक जाम और हथियार रखने की भी अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा पुलिस ने शादी या अन्य समारोह पर हर्ष फायरिंग पर भी पाबंदी लगाई है।

 

पुलिस ने ये भी कहा कि ऐसे ऑडियो या वीडियो भी ना चलाए जाएं जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो। साथ ही किसी को भी बिना इजाजत के भूख हड़ताल भी करने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा कोई भी सड़क पर डंडा, रॉड या हथियार लेकर नहीं घूम सकता है। सिर्फ दिव्यांग को डंडा रखने की इजाजत होगी। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले शख्स पर धारा 188 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।

Related posts

DHFL के कपिल वधावन,धीरज वधावन की संपत्ति अटैच

Nitin Gupta

पीएम रैली में आतंकी खतरा, एलर्ट जारी

Rahul srivastava

बन गया नया इतिहास, अंतरिक्ष की यात्रा कर वापस लौटे बेजोस और उनके तीन साथी

Saurabh