Breaking News featured देश

RBI में 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जानें किस पद पर निकली भर्ती

WhatsApp Image 2021 01 23 at 12.10.25 PM RBI में 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जानें किस पद पर निकली भर्ती

नई दिल्ली। देश में बढ़ती बेरोजगारी से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। आए दिन बेरोजगारों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते सरकार का धेय रहता है लोगों को इस बेरोजगारी के चंगुल से बचाया जाए, लेकिन इसे खत्म करने के लिए काफी समय लगेगा। बेरोजगारी को देखते हुए सरकार विभागों में नौकरियां निकालती रहती है। इसी बीच आज आरबीआई की तरफ से खबर आ रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पद के लिए कुल 241 वैकेंसी हैं। इस पद के के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स 12 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

22 जनवरी से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया-

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के 18 शहरों में सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके चलते आरबीआई सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स आरबीआई के ऑफिशियल वेबसाइटपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पद पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी 2021 से शुरू हो रही है। जिससे आप 22 जनवरी से आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2021 है। साथ ही ऑनलाइन फीस पेमेंट की आखिरी तिथि भी 12 फरवरी 2021 ही है। इतना सब करने के बाद आखिरी पड़ाव परीक्षा का रहता है। जिसके चलते आरबीआई सिक्योरिटी गार्ड भर्ती ऑनलाइन परीक्षा फरवरी या मार्च 2021 में होगी। इसके साथ ही बता दें कि एससी के लिए 32 सीटे, एसटी के लिए 33 सीटें, ओबीसी के लिए 45 सीटें, ईडब्लूएस के लिए 18 सीटें तो वहीं अनारक्षित के लिए 113 सीटें हैं।

आवेदन के लिए ये हो क्वालिफिकेशन-

वहीं इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए। ग्रेजुएट्स व उससे ऊपर की क्वालिफिकेशन रखने वाले कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन न करें। उम्मीदवार को 1 जनवरी 2021 तक न्यूनतम अर्हता पास की होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम 25 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को तीन वर्ष की और एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को पांच की छूट दी जाएगी। वहीं सभी जातियों को आवेदन शुल्क 50 रुपये है। इसके साथ ही लिखित परीक्षा में रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।

Related posts

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को पांचवीं और आखिरी लिस्ट जारी

Rani Naqvi

कोरोना वैक्सीन sputnik-v की पहली खेप पहुंची भारत

Trinath Mishra

काले धन पर बोले पीएमःयोजना के चलते सरकार को आए करीब 65 करोड़

Rahul srivastava