यूपी

वोट मांगने पहुंचे दो पक्षों के बीच हाथापाई, मुकदमा दर्ज

al 4 वोट मांगने पहुंचे दो पक्षों के बीच हाथापाई, मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर विधान सभा चुनाव की तारीखे जैसे जैसे नजदीक आ रही है तो प्रत्याशियों की भी गर्मियां बढ़ने लगी है। कटेहरी विधान सभा चुनाव कुछ अलग ही तरीके के चुनावी तपिश में झुलस रहा है, जहा एक तरफ बसपा से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा मैदान में है. तो वही पीस पार्टी और निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में माफिया अजय सिंह सिपाही मैदान में है दोनों में एक दूसरे को लेकर वर्चस्व की जंग भी चल रही है।

al 4 वोट मांगने पहुंचे दो पक्षों के बीच हाथापाई, मुकदमा दर्ज

महरुवा थाना क्षेत्र के हीडी पकड़िया गाव में अजय सिपाही की नुक्कड़ सभा चल रही थी और इतने में लालजी वर्मा के समर्थक भी उसी गांव में वोट मांगने पहुच गए और फिर दोनों आमने सामने हो गए बात विवाद हो गया और अजय सिपाही के समर्थको ने बसपा प्रत्याशी के समर्थको पर हमला बोल दिया।उनकी कई गाड़िया भी तोड़ दी जिससे मामला बढ़ गया और बाद में आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जिया उड़ाते हुए सिपाही अपने समर्थको के साथ महरुआ चौराहे पर जाम लगा दिया। कई घंटो तक अराजकता का माहौल बना रहा काफी मान मनौवल के बाद प्रशासन को सफलता मिली और जाम खुल सका। फिलहाल पुलिस पूरे घटना क्रम पर नजर बनाये हुए है और उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज करने की तयारी कर रही है।

 -कार्तिकेय

Related posts

18 फरवरी से शुरू होगा यूपी विधानसभा सत्र, इस दिन पेश होगा राज्य का बजट

Aman Sharma

मेरठ में 3 लग्जरी क्वारंटाइन सेंटर मंजूर, होटल बिग बाइट, होटल सुभद्रा, होटल मुकुट महल को मंजूरी

Shubham Gupta

यूपी में मुस्लिम किसान ने भी दी मोदी की रैली के लिए जमीन

Anuradha Singh