featured देश

SC ने केंद्र सहित 6 राज्यों से गोरक्षक मामले में मांगा जवाब

Supreme Court SC ने केंद्र सहित 6 राज्यों से गोरक्षक मामले में मांगा जवाब

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत ने आज केंद्र सहित 6 राज्यों की सरकार को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने ये नोटिस गोरक्षकों संबंधी मामले में जारी किया है साथ ही जवाब के लिए 3 सप्ताह का समय भी दिया है। जिसकी अगली सुनवाई अब 3 मई को होगी।

Supreme Court SC ने केंद्र सहित 6 राज्यों से गोरक्षक मामले में मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने शहजाद पूनावाला की अर्जी पर जवाब मांगते हुए ये फैसला लिया है हालांकि अर्जी की तर्ज पर पूनावाला ने अलवर की घटना को उठाने की कोशिश की लेकिन कोर्ट ने किसी विषय पर टिप्पणी नहीं करते हुए नोटिस भेजा। कोर्ट के भेजे गए नोटिस में गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी , झारखंड , राजस्थान, कर्नाटक राज्य शामिल है। जानकारी के मुताबिक अर्जी में कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री खुद कह चुके है ज्यादातर गोरक्षक कानून को अपने हाथ में लेते है जिसके चलते ये मुद्दा काफी अहम हो गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि क्योंकि गोरक्षकों को बकायदा लाइसेंस जारी किया गया है ऐसे में उन्हें इस बारे में जवाब देना चाहिए।

गोरक्षकों का मामला फिलहाल ज्यादा गरमाया हुआ है क्योंकि अलवर में गाय की तस्करी के शक के चलते खुद को गोरक्षक कहने वालो 15 लोगों ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई है। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।

Related posts

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म, जानिए क्या कुछ है खास

Pradeep sharma

भंवरी देवी हत्याकांड: आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Pradeep sharma

रीता बहुगुणा का मुकाबला करेंगी मुलायम की बहू अपर्णा

kumari ashu