featured देश

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म, जानिए क्या कुछ है खास

सोनिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म, जानिए क्या कुछ है खास

मंगलवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रसे की कार्य समिति की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। बैठक खत्म होने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार की सभी उपलब्धियां यूपीएम सरकार के कारण है। एनडीएम जिन भी योजनाओं को लेकर खुश हो रही है वे सभी यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई थी।

सोनिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म, जानिए क्या कुछ है खास

बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि तीन सालों की एनडीए सरकार मे सिर्फ लोगों में डर-भय के अलावा और कुछ भी नहीं है और सोमवार को इसका नमूना भी सबके सामने देखने को मिला। आजाद ने कहा कि सरकार एक चैनल से 50 करोड़ रुपए को लेकर घबरा रही है लेकिन लोगों के पास तो हजारों करोड़ रुपए बकाया है उसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। आजाद ने कहा कि एनडीए सरकार सरकार के पैसों का दुर्पयोग करना अच्छे से जानती है।

वही इस बैठक मौजूदा रानीतिक हालात के देखते हुए विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस बैठक में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, जनार्दन द्विवेदी, अंबिका सोनी और पीडब्ल्यूसी के दूसरे सदस्य मौजूद रहे। वही यह मीटिंग सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ में हुई है।

Related posts

विवादित बयानों से भरा रहा साल 2016: इन नेताआें के रहे बिगड़े बोल

Rahul srivastava

अगर आप भी करते हैं जरुरत से ज्यादा मल्टी-विटामिन्स का इस्तेमाल, तो जाने ले ये बातें

mohini kushwaha

मुंबईः ड्रग्स केस! पूर्व मंत्री के बेटे को लेकर बाॅलीवुड एक्टर विवेक ओबराॅय के छापेमारी, नहीं मिला कोई सुराग

Trinath Mishra