Breaking News featured देश

जेटली मानहानि केस : सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका की खारिज

jaitley kejriwal जेटली मानहानि केस : सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका की खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में चल रहे मानहानि के मुकदमे की सुनवाई करने पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था।

jaitley-kejriwal

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो यह कहता हो कि किसी व्यक्ति पर सिविल और आपराधिक मामले एक साथ नहीं चल सकते। ऐसा भी कोई प्रावधान नहीं है कि अगर हाईकोर्ट सिविल मामले में आदेश सुनाता है तो उसका असर निचली अदालत में चल रहे आपराधिक केस पर पड़ेगा। गौरतलब है कि केजरीवाल पर हाईकोर्ट में सिविल और पटियाला हाउस में आपराधिक मानहानि के मामले चल रहे थे जिस पर केजरीवाल ने तर्क दिया था कि एक व्यक्ति पर दो मानहानि के मुकदमे एक साथ नहीं चल सकते।

बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल व आप के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ भी आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था। उन्होंने दिल्ली क्रिकेट संघ (डीडीसीए) विवाद में उनपर कथित तौर पर मानहानि का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने 10 करोड़ रुपये का दीवानी मानहानि का मामला भी दायर किया है।

Related posts

सूरत का ‘करोड़पति चायवाला’, 250 करोड़ के मालिक है ये जनाब

Rahul srivastava

हिमाचल के कई हिस्सों में 3.3 तीव्र भूकंप के झटके

shipra saxena

40 सालों से विकास की राह देख रहा है फतेहपुर का एक गांव

piyush shukla