Breaking News यूपी

40 सालों से विकास की राह देख रहा है फतेहपुर का एक गांव

fatahpur 40 सालों से विकास की राह देख रहा है फतेहपुर का एक गांव

फतेहपुर। कितनी सरकारे आयी आकर चली गयी मगर कितने गाँव आज भी अपनी बदहाली पर आँशु बहाते नज़र आ रहे हैं। सूबे की सरकार ने भी विकास के बड़े बड़े दावे किये मगर इन दावों की ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और हैं। एक ऐसा गाँव जिसकी दूरी मुख्यालय से चन्द किलोमीटर दूर हैं। इस गाँव में अभी तक विकास का कोई कार्य नहीं कराया गया। चुनाव के दौरान नेता आते हैं। बड़े बड़े वादे करते हैं मगर लौट कर कभी सूबारा नहीं आते मूल भूत समस्याओ से दो चार होता गाँव आज भी विकास की राह में अपनी आखे बिछाये खड़ा नज़र आ रहा हैं।

fatahpur 40 सालों से विकास की राह देख रहा है फतेहपुर का एक गांव

ये पूरा मामला फतेहपुर जिले के गड़रियनपुरवा गाँव का है। सूबे के फतेहपुर जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र के गड़रियनपुरवा गाँव जो मुख्यालय से लगभग तीन किलो मीटर की दूरी पर हैं। नगर पालिका परिषद का एक वार्ड भी हैं। इस गाँव में नालिया नहीं बनाई गयी जिस कारण जगह जगह जल भराव देखने को मिला जिस की वजह से यहां के बाशिंदो को अनेको बीमारी का शिकार होना पड़ता हैं। गाँव में सड़को का निर्माण नहीं कराया गया जिस कारण बारिश में यहाँ के निवासियों से लेकर स्कूली बच्चो का निकलना दूभर हो जाता हैं।

गाँव की जन संख्या को देखते हुए चन्द हैण्ड पम्प लगाए गए मगर कई पाइपों में दूषित पानी निकलता हैं। मजबूरी में ग्रामीण पानी पीने को मजबूर हैं। दूर दूर से पानी के लिए आना पड़ता हैं। वही ग्रामीण महिला राम देवी की मानी जाय तो उसको न तो कालोनी मिली न शौचालय और न ही सरकारी कोई लाभ अपने जीवन के अंतिम सफर में सरकारी लाभ के इन्तिज़ार में अपनी दिदाये बिछाये आज भी बैठे इन्तिज़ार कर रही हैं मसीहे का। वही विकलॉग राम दुलारी महिला ने बताया की विकलांग होते हुए भी हमको कोई सरकारी सहायता नहीं मिली।

ग्रामीणों की एक ही आवाज सुनने को बराबर मिली पिछले 40 वर्षों से यहाँ कोई विकास नहीं हुआ। वोटो की राज्य नीत का शिकार हुआ गाँव और बाशिंदे अधिकारियों के चक्कर काट काट कर थक गए मगर किसी ने इनकी नहीं सुनी।वही अधिशाषी अधिकारी रश्मि भारती से बात की गयी तो उन्होंने मामला संज्ञान में आया हैं जल भराव होने का कारण गाँव में पानी निकासी की रास्ता का न होना । शीघ्र ही सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जायगा। देखने वाली बात यह हैं की सब का साथ सब का विकास का नारा देने वाली सरकार के नुमाइंदो की कब नजरे इनायत होती या नहीं आने वाला समय ही बताएगा अधिकारी जांच की बात करते नज़र आ रहे हैं।

Related posts

जीएसटी परिषद के गठन के लिए अधिसूचना जारी

bharatkhabar

कंगना ने किया बड़ा ऐलान, जल्द ही आयरन लेडी के किरदार में आएंगी नजर

Aman Sharma

Mathura: मकर सक्रांन्ति पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की पुण्य स्मृति पर प्रसाद किया वितरित

Rahul