featured देश

कावेरी जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक को थोड़ी राहत

kAVERI कावेरी जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक को थोड़ी राहत

चेन्नई। कावेरी जल विवाद में अब सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक को थोड़ी राहत देते हुए कहा है कि तमिलनाडु के लिए 20 सितंबर तक हर दिन 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाए। कनार्टक ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उसे 15 हजार क्यूसेक की जगह 1 हजार क्यूसेक ही पानी छोड़ने का निर्देश दिया जाए, जिसे अदालत ने नहीं माना। इससे पहले 5 सितंबर को कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था कि वह अगले 10 दिन तक कावेरी नदी का रोजाना 15 हजार क्यूसेक पानी तमिलनाडु को सप्लाई करे।

kaveri

कोर्ट के इस फैसले के बाद से कर्नाटक के लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है। तमिलनाडु को पानी दिए जाने के विरोध में राज्य के मांड्या समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने चेन्नई के मायलापुर स्थित न्यू वुडलैंड्स होटल पर हमला किया। पुलिस अधिकारी ने , “सुबह लगभग 3.15 बजे कुछ लोगों ने होटल पहुंचकर शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। ऐसा लग रहा है कि इन लोगों ने कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने पर कर्नाटक के रवैये को देखते हुए इस घटना को अंजाम दिया है।”

होटल के एक कर्मचारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में कर्नाटक में शुक्रवार को बंद रहा।

Related posts

उठा-पटक के बीच बाजार ने हफ्ते की सपाट क्लोजिंग की, निफ्टी आज 10900 के पार ही बंद हुआ

Rani Naqvi

सीएम वीरभद्र सिंह को मनाने में लगी कांग्रेस

Pradeep sharma

भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में मोदी 30 मई को लेंगे शपथ, राष्ट्रपति ने किया ट्रवीट

bharatkhabar