बिज़नेस

SBI की इन सेवाओं में बदलाव से लगेगा ग्राहकों को झटका

GHJNHNM SBI की इन सेवाओं में बदलाव से लगेगा ग्राहकों को झटका

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देने को तैयार है। SBI अपनी की सेवाओं को मंहगा कर रहा है जैसे- पुराने, कटे-फटे नोट बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट के जरिए कैश विद्ड्रॉल आदि सेवाएं शामिल है। एसबीआई में यह नए नियम एक जून से लागू हो सकते हैं। अभी तक कटे-फटे और गीले हर तरह के नोट बैंक में ऐसे ही बदल दिए जाते थे। लेकि अब जमाना बदल गया है तो बैंक ने भी अपनी सेवाएं बदलने का मन बना लिया है। बैंक ने अपनी सेवाओं को देने की रकम भी बढ़ा दी है।

GHJNHNM SBI की इन सेवाओं में बदलाव से लगेगा ग्राहकों को झटका

बता दें कि बैंक अब कटे फटे और गले नोटों पर 2 रुपए से लेकर 5 रुपए चार्ज लेगा। ये चार्ज 20 से ज्यादा होने नोट होने और उनकी वैल्यू 5000 रुपए से ज्यादा होने पर लिया जाएगा। अगर कोई कस्टमर कटे-फटे या गीले 20 नोट तक जिनकी कुल वैल्यू 5000 रुपए से ज्यादा नहीं है उसे एक्सचेंज कराता है तो उसे कोई चार्ज नहीं देना होगा। इससे ज्यादा होने पर हर नोट के लिए 2 रुपए चार्ज देना होगा जिस पर सर्विस टैक्स अलग से लगेगा। फ्री कैश विद्ड्रॉल लिमिट 4 रहेगी। जिसमें एटीएम से किए गए ट्रांजैक्शन भी शामिल होंगे।

साथ ही अगर कोई कस्टमर 4 से ज्यादा बार ब्रांच और एटीएम से कैश विद्ड्रॉल करता है तो उसे एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। हर ट्रांजैक्शन 20 रुपए देने होंगे। जिस पर अलग से सर्विस टैक्स भी लिया जाएगा। इसी तरह अगर एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन एसबीआई के एटीएम से किया जाएगा तो उस पर 10 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा। साथ ही सर्विस टैक्स अलग से लिया जाएगा। बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट पर मिलने वाले डेबिट कार्ड पर भी चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है।

Related posts

अगर खरीदना चाहते हैं iPhone 12 तो मिल रहा 63 हजार की भारी छूट के साथ, जानें क्या है स्कीम

Aman Sharma

शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

Rahul

Share Market Opening: शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 157 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,300 के पार

Rahul