बिज़नेस

शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

share market down शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले चार महीने से लगातार बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। जनवरी महीने में इन्होंने 37,721 करोड़ रुपए की निकासी की है। हालांकि घरेलू निवेशक लगातार शेयर खरीद रहे हैं।

यह भी पढ़े

 

Bigg Boss 15 : जानिए कौन जीतेगा फिनाले, टॉप 6 में ये लोग शामिल

ये कहते है आंकड़े

आंकड़े के मुताबिक जनवरी में घरेलू निवेशकों यानी DII ने 18,279 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसमें सबसे ज्यादा निवेश 25 जनवरी को हुआ था जो 4,534 करोड़ रुपए था। FII ने सबसे ज्यादा निकासी भी इसी दिन की है जो 7,094 करोड़ रुपए था। इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स हालांकि 350 अंक से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ था।

share market down शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

इसके बाद FII ने 27 जनवरी को 6,266 करोड़ जबकि 28 को 5045 करोड़ रुपए की निकासी की। जनवरी में अब तक के कारोबार में इन निवेशकों ने केवल 4 दिन शेयर्स की खरीदी की है। इसमें सबसे ज्यादा खरीदारी 4 जनवरी को हुई थी जो 1,273 करोड़ रुपए की थी।

share market शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में FII ने 35,493 करोड़ रुपए की निकासी की जबकि DII ने 31,231 करोड़ रुपए की खरीदारी की। नवंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने 39,901 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू निवेशकों ने 30,560 करोड़ रुपए के मूल्य के शेयर्स की खरीदारी की।

share market शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने 25,572 करोड़ रुपए के शेयर बेच डाले और घरेलू निवेशकों ने 4,470 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। सितंबर में जरूर विदेशी निवेशकों ने 913 करोड़ का निवेश तो किया, पर उसके पहले अगस्त, जुलाई, जून, मई और अप्रैल में इन्होंने लगातार पैसे निकाले। हालांकि घरेलू निवेशक लगातार शेयर की खरीदी कर रहे हैं।

share market 3 शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

मंगलवार को पेश होगा बजट

budget 6 शेयर बाजार में गिरावट: विदेशी निवेशकों ने इस महीने निकाले 37,721 करोड़

अगला हफ़्ते यानि मंगलवार को बजट आएगा, जबकि सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश होगा। इसका सीधा असर दिखेगा। हालांकि बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर बजट सही रहा तो मार्केट में अच्छी खासी तेजी दिख सकती है। हालांकि जनवरी महीने में सेंसेक्स में गिरावट ही रही है। इस दौरान निवेशकों को अच्छे शेयर्स में भी घाटा हुआ है।

Related posts

आरबीआई ने जारी किया सौ रुपये का नया नोट

rituraj

नोटबंदी से लगा जीडीपी की रफ्तार को करारा झटका

Rani Naqvi

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त

bharatkhabar