featured यूपी

अयोध्या में बोले सतीश द्विवेदी, 2022 में विपक्ष का हो जाएगा सफाया

सतीश द्विवेदी, विपक्ष का हो जाएगा सफाया

लखनऊ। अयोध्या में भी शिक्षक दिवस पर प्रदेश सरकार की तरफ से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने 225 शिक्षकों को सम्मानित किया। इसमें 75 बेसिक शिक्षा विभाग के, 75 माध्यमिक शिक्षा विभाग व 75 उच्च शिक्षा के शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर बोलते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि 2022 में भाजपा 350 के पार होगी और विपक्ष का सफाया हो जाएगा।

ओवैसी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि अयोध्या पहले ही इतनी पावन है और जब से भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है देश दुनिया के लोग यहां प्रणाम करने आ रहे हैं ओवैसी का भी स्वागत है।
सतीश द्विवेदी ने कहा कि अमृत महोत्सव के रूप में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हुआ शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश के गांव गरीब मजदूर किसान के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प है।
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण और शहरी शिक्षक के कैडर का विभाजन समाप्त होगा। ग्रामीण क्षेत्र में जो अतिरिक्त शिक्षक हैं उन्हें सरकार जल्द ही शहरी क्षेत्र में लायेगी।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में कोरोना 7,495 नए मामले आए सामने, ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 230 से पार

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन के तहत हजारों ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

pratiyush chaubey

इलाहाबाद हाईकोर्ट 24 अप्रैल तक बंद, 26 अप्रैल तक इनकी छुट्टी के भी आदेश

Shailendra Singh