featured देश

Satellite Launch Mission 2023: आज भारत के पहले हाइब्रिड रॉकेट को किया जाएगा लॉन्च, बच्चों के बनाए ये सैटेलाइट्स

FpTK9flaMAI2Bj Satellite Launch Mission 2023: आज भारत के पहले हाइब्रिड रॉकेट को किया जाएगा लॉन्च, बच्चों के बनाए ये सैटेलाइट्स

Satellite Launch Mission 2023: आज यानी 19 फरवरी को बच्चों द्वारा भारत के पहले हाइब्रिड रॉकेट को लॉन्च कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

19 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया की मदद से मार्टिन फाउंडेशन एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 के लिए पूरी तरह तैयार है।

खास बात यह है कि 20 स्टूडेंट्स भी इस मिशन का हिस्सा हैं। आज अलग-अलग राज्यों के स्कूली छात्रों की तरफ से बनाए गए कुल 150 सैटेलाइट को रॉकेट्स से लॉन्च किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना अपने आप में एक उपलब्धि है, लेकिन मुंबई के छात्रों के लिए एक और चीज का उन्हें बेसब्री से इंतजार था कि वे अपने शिक्षकों के साथ मुंबई से चेन्नई के लिए उड़ान भरेंगे, जहां सैटेलाइट को लॉन्च किया जाना है।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट व्हीकल मिशन 2023 का रॉकेट लॉन्च प्रोजेक्ट तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से लॉन्च किया जाना है। मार्टिन फाउंडेशन इस परियोजना के लिए कुल 85 प्रतिशत फंडिंग करता है।

Related posts

उन्नाव गैंगरेप को लेकर सीएम योगी ने बनाई एसआईटी गृह विभाग दो भी दिए निर्देश

Rani Naqvi

मोदी छपे टाइम पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर, नाम रखा गया ‘डिवाइडर इन चीफ’

bharatkhabar

यूपी के पहले चरण में कौन कितने पानी में

piyush shukla