October 1, 2023 10:45 am
featured देश यूपी राज्य

देश में मनाई जा रही संक्रांति, संगम में डूबकी लगाने को तैयार श्रद्धालु

makarshankrati देश में मनाई जा रही संक्रांति, संगम में डूबकी लगाने को तैयार श्रद्धालु

नई दिल्ली। आज देशभर में मकर संक्रांति की धूम है। कल शाम से लेकर आज तक खिचड़ी मनाई जाएगी।भीषण ठंड के बावजूद इलाहाबाद में संगम में लोग डूबकी लगाकर पूजा कर रहें हैं।अनुमान है कि 70 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा सकते हैं।

 

makarshankrati देश में मनाई जा रही संक्रांति, संगम में डूबकी लगाने को तैयार श्रद्धालु

14 और 15 जनवरी को होने वाले विशेष स्नान के लिए प्रदेश और देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इलाहाबाद पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में वहां इकट्ठा होने से इलाहाबाद में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

माघ मेले में मकर संक्रांति के स्नान के लिए श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में साधु संत भी इलाहाबाद पहुंचे हैं। इस बार बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है और आज के दिन गंगा स्नान से मनचाहा फल मिलेगा।

Related posts

50 से ज्यादा महिलाओं से रेप कर चुका है मैथ में ग्रेजुएट 28 साल का युवक

Rani Naqvi

3015 करोड़ का अनुपूरक बजट शीतकालीन सत्र में हुआ पेश, चर्चा के दौरान हंगामें के आसार

Breaking News

U-19 INDvsPAK: भारत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर दर्ज की शानदार जीत

Vijay Shrer