featured देश यूपी राज्य

राहुल के अमेठी दौरे से पहले पोस्टर वार, राहुल बन गए राम तो पीएम मोदी बने रावण

rhul राहुल के अमेठी दौरे से पहले पोस्टर वार, राहुल बन गए राम तो पीएम मोदी बने रावण

नई दिल्ली। राहुल गांधी आज से दो दजिन के लिए अमेठी दौरे पर होंगे।उनकी स्वागत की भव्य तैयारी शुरु हो गई है।उनके दौरे से एक दिन पहले एक पोस्टर ने बवाल मचा दिया है। पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम के रुप में दिखाया गया है और पीएम मोदी को रावण के रुप में दिखाया गया है।

 

rhul राहुल के अमेठी दौरे से पहले पोस्टर वार, राहुल बन गए राम तो पीएम मोदी बने रावण

पोस्टर में ये लिखा गया है कि राहुल रुप में भगवान राम का अवतार है और 2019 में राम राज राहुल के आने से आएगा।इस पोस्टर में रावण के दस मुख वाले चेहरे पर पीएम मोदी का चेहरा लगाया गया है।पोस्टर लगाने वाले शख्स का नाम अभय शुक्ला बताया जा रहा है।

राहुल गांधी अमेठी में रोड शो करेंगे उसके बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रायबरेली होते हुए सलोन पहुचेंगे। वह सलोन नगर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद अमेठी पहुंचेंगे और मुंशीगंज अतिथि गृह जाएंगे।

Related posts

अस्पताल में करुणानिधि के हालचाल लेने पहुंचे राहुल गांधी

shipra saxena

अलीगढ़ में हमलावरों का आतंक, लूटपाट के साथ रेप की आशंका

shipra saxena

श्रीलंका के फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली, हमलावरों की जारी की तश्वीरें

bharatkhabar