featured देश राज्य

समाजवादी पार्टी से निष्कासित जयवीर सिंह की हुई घर वापसी

्ेिु 1 समाजवादी पार्टी से निष्कासित जयवीर सिंह की हुई घर वापसी

नई दिल्ली : मेरठ में सपा के दिग्गज नेता जयवीर सिंह की समाजवादी पार्टी हाईकमान ने घर वापसी कर दी है. करीब 8 साल तक सपा के जिलाध्यक्ष रहे जयवीर सिंह मेरठ में आयोजित आरएसएस के राष्ट्रोदय समागम में शिरकत करने पहुंचे थे और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. आरएसएस से नजदीकियां बढ़ने के चलते पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

समाजवादी पार्टी से निष्कासित जयवीर सिंह की हुई घर वापसी

आरएसएस में नहीं मिल पाई मुकम्मल जगह 

बीते 6 महीने में जयवीर सिंह को ना तो भाजपा में एंट्री मिली और ना ही उन्हें आरएसएस में मुकम्मल जगह मिल पाई. राजनीतिक वनवास झेल रहे जयवीर सिंह कई महीनों से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संपर्क में थे. 4 दिन पहले समाजवादी पार्टी ने उनके निष्कासन को समाप्त करने की हरी झंडी दे दी.

लग चुके हैं भ्रष्टाचार के आरोप

मेरठ पहुंचे एमएलसी राकेश यादव ने चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक समारोह में उनकी घर वापसी की घोषणा की. राकेश यादव ने कहा कि जयवीर सिंह की घर वापसी जिले में पार्टी की जड़ें और मजबूत करेगी. जयवीर सिंह जिला सहकारी बैंक के समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में अध्यक्ष भी रहे और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं.

समाजवादी पार्टी में अपनी वापसी के बाद जयवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रोदय समागम में जाना उनकी विचारधारा को जानना भर था. वह पार्टी के पहले से ही सिपाही रहे हैं और उनका इरादा कभी भी भाजपा का पल्ला थामना नहीं था. उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए वह दिन-रात काम करेंगे और 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को जिताने उनका लक्ष्य है.

Related posts

Twitter पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे 660 रुपए, मस्क बोले- शिकायत करते रहो, पैसे तो देने होंगे

Rahul

लाइव इवेंट ‘सिप एंड स्ट्रोक्स’ का हुआ आयोजन

Shailendra Singh

बाबरी मस्जिद विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए शिया वक्फ बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव

Rani Naqvi