featured देश

राजनाथ की तारीफ के बाद सैफुल्लाह के पिता ने कहा ‘शुक्रिया’

sartaj rajnath राजनाथ की तारीफ के बाद सैफुल्लाह के पिता ने कहा 'शुक्रिया'

लखनऊ। लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के ऊपर आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में ना केवल सैफुल्लाह के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की बल्कि तारीफ करते हुए कहा कि हमें उन पर नाज है। वहीं इसके जवाब में सैफुल्लाह के पिता सरताज ने उन्हें शुक्रिया कहते हुए कहा कि ये संदेश पूरे भारत के लिए होना चाहिए कि हमारे मंत्री छोटे लोगों को भी इज्जत देते हैं।

sartaj rajnath राजनाथ की तारीफ के बाद सैफुल्लाह के पिता ने कहा 'शुक्रिया'

बता दें कि सैफुल्लाह के पिता ने अपने बेटे का शव लेने से भी इंकार कर दिया है उनका कहना है कि जो देशद्रोही है उससे मेरा कोई भी नाता नहीं है। सैफुल्लाह को 11 घंटे के कड़े ऑपरेशन के बाद लखनऊ एटीएस टीम ने 7 मार्च को मार गिराने में कामयाब हुई थी। जिसके बाद यूपी पुलिस जगह-जगह छापेमारी के चलते कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी भी 7 लोगों की तलाश जारी है।

6 महीने से रह रहा था किराए के मकान में:-

कानपुर पुलिस के मुताबिक आतंकी सैफुल्लाह आईएसआईएस के खुरासन माड्यूल का सदस्य था। इमरान और फैजल के पास से आईएसआईएस से जुड़े होने के कई सुबूत मिले हैं। इन्काउंटर में मारे गए आतंकी और इमरान के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साल पहले आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे। दोनों को बम बनाने और भारत में दहशत फैलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है जिस घर में सैफुल्लाह छिपा था उस घर के मालिक का नाम बादशाह है जो कि सऊदी का रहने वाला था। उसने ये घर 6 महीने पहले किराए पर चार लोगों को दिया था।

SAIFULLAH राजनाथ की तारीफ के बाद सैफुल्लाह के पिता ने कहा 'शुक्रिया'

आतंकी के पास से बरामद सामान:-

650 जिंदा कारतूस
बड़ी मात्रा में विस्फोटक
बम बनाने का सामान
भारत का नक्शा
डेढ़ लाख रुपये के गुलाबी नोट
8 पिस्टल
बैट्री चार्जर
छोटे-बड़े कई चाकू
कुछ गोल्ड
कई सिमकार्ड
आईएस का झंडा

Related posts

दिल्ली में एक बार फिर स्कूल जाएंगे बच्चे, कोरोना संकट के बीच 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला

Saurabh

Luknow: कोरोना की चेन को तोड़ने आगे आए दो व्यापारी संगठन, लिया ये फैसला

Aditya Mishra

अफगानिस्तान पर हमला करने के लिए अमेरिका ने इस्तेमाल किए हमारे सैन्य ठिकाने : पाक

Breaking News