featured देश यूपी

गृह मंत्रालय भेजी गई सहारनपुर हिंसा की रिपोर्ट, विवाद में फंसे बीजेपी सासंद

saharanpur गृह मंत्रालय भेजी गई सहारनपुर हिंसा की रिपोर्ट, विवाद में फंसे बीजेपी सासंद

सूबे में सत्ता पलट के बाद सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा की जांच की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी गई है। जानकारी के मुताबिक सहारनपुर में जातीय हिंसा फैलाने में भीम सेना और बीजेपी के सांसद राघव लखनपाल को जिम्मेदार ठहराया गया है। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय को 6 पन्नों की रिपोर्ट भेजी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा को भड़काने में सबसे बड़ा हाथ भीम आर्मी का रहा है। इस रिपोर्ट में प्रशासन की लापरवाही का भी जिक्र किया गया है। प्रशासन की लापरवाही के कारण जातीय हिंसा को फैलने में और भी ज्यादा सहायता मिली है।

saharanpur गृह मंत्रालय भेजी गई सहारनपुर हिंसा की रिपोर्ट, विवाद में फंसे बीजेपी सासंद

जानकारी के अनुसार बता दें कि रिपोर्ट में सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण नाम भीम सेना के संस्थापक चंद्रशेखर और बसपा के पूर्व विधायक रविंदर उर्फ मोलू का रहा है। चंद्रशेखर की अगुवाई में भीम आर्मी ने सहारनपुर में दलितों और राजपूतों के बीच में हिंसा फैलाई और इन्हें एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम किया। वही हिंसा के वक्त कुछ लोगों ने इसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की है।

गृह मंत्रालय में भेजी गई रिपोर्ट इस बात का भी ब्यौरा दिया गया है कि हिंसा को कैसे और कब-कब भड़काने की कोशिश की गई है। रिपोर्ट में यह भी है कि सहारनपुर हिंसा को एक सोची समझी साजिश का भी नाम दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंसा को कई राजनीतिक दलों ने भड़काने का काम किया है। बीजेपी सांसद राघव लखनपाल के बारे में रिपोर्ट में राघव लखनपाल के खिलाफ साल 2016 में प्रशासन के खिलाफ सिर्फ शोभ यात्रा निकाले जाने का भी जिक्र किया गया है साथ ही बताया गया है कि इस यात्रा का मुस्लिम समाज के कई लोगों ने विरोध किया था। रिपार्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में यह कहा गया है कि मायावती की रैली के दौरान नेताओं ने दूसरी जाती के लोगों के खिलाफ कई सारी टिप्पणियां की थी ऐसे में एक बार फिर से सहारनपुर में हिंसा भड़क गई थी।

Related posts

कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए बजाज फिनसर्व के कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स फंड में करोड़ रुपये के अनुदान का संकल्प लिया

Mamta Gautam

घायल श्रद्धालुओं को लाया गया सूरत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Pradeep sharma

दिल्ली DASS एसोसिएशन हड़ताल पर, विधायकों को बर्खास्त करने की मांग

Rani Naqvi