featured देश

घायल श्रद्धालुओं को लाया गया सूरत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

sdzrfxt घायल श्रद्धालुओं को लाया गया सूरत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद हमले में मारे गए गुजरात के पीड़ित परिवारों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने पीड़ित परिवार वालों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने मरने वालों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए का मुआवजा तथा घायलों के लिए 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। बता दें कि आतंकी हमले में मारे गए यात्रियों के शवों को वायुसेना के विशेष विमान से गुजरात के सूरत में पहुंचाया गया है।

sdzrfxt घायल श्रद्धालुओं को लाया गया सूरत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

वही इस दौरान सीएम ने आतंकियों की फायरिंग में बस ड्राइवर सलीम की बहादुरी के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया है। साथ ही सीएम ने उनकी बहादुरी को देखते हुए पुरस्कार देने की बात भी कही है। आपको बता दें कि सोमवार देर शाम को अनंतनाग जिले में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वही आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने के बाद सुरक्षाबलों के काफिले को भी निशाना बनाया था।

आतंकियों को यह हमला देर शाम करीब 8.20 मिनट पर हुआ है। पुलिस विभाग के अधिकारी के अनुसार बस श्राइन बोर्ड के साथ यात्रा कगे लिए पंजीकृत नहीं की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बस में गुजरात की नंबर प्लेट पंजीकृत थी। हालांकि हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। अब एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही आंतकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन के साथ घटना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जांच इस बात की भी की जा रही है कि इस बस के साथ कोई सुरक्षा थी या नहीं। जबकि इस बार की अमरनाथ यात्रा को लेकर पहले से मिले इनपुट के बाद केन्द्र सरकार ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था दी है। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा व्यवस्था में सेंध मार कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार आतंकी हमले की धमकियों के बीच ये यात्रा 29 जून से शुरू हुई है । मौजूदा समय में यात्रा 7 अगस्त तक होनी है। इस यात्रा के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, बुलेटप्रूफ मोबाइल बंकर आदि का बड़ा इंतजाम किया गया है।

Related posts

मंदी की फिल्म थ्योरी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविशंकर प्रसाद को घेरा, कहा फिल्मी दुनिया से बाहर आएं

Rani Naqvi

PM Modi Kushinagar Live : अभिधम्म दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे है पीएम मोदी

Neetu Rajbhar

भूकंप के तेज झटकों से फिर हिला इंडोनेशिया,सुंबा द्वीप में 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

rituraj