दुनिया

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को सैन्य-आर्थिक मदद देगा ब्रिटेन, मैक्रों ने रूस को लेकर कही ये बात

3696 Russia-Ukraine War: यूक्रेन को सैन्य-आर्थिक मदद देगा ब्रिटेन, मैक्रों ने रूस को लेकर कही ये बात

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 29वें दिन भी जंग जारी है। पुतिन की सेना जहां आए दिन आक्रामक होती जा रही है वहीं जेलेंस्की भी हथियार डालने के लिए तैयार नहीं हैं। इस संकट पर गुरुवार को नाटो की आपात बैठक हुई।

ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में तमंचा लेकर मंदिर में घुसे सिरफिरे युवक ने की तोड़फोड़, पुजारी से की मारपीट,

जेलेंस्की ने इस बैठक में नाटो से कहा कि आपको साबित करना चाहिए कि आप लोगों की रक्षा करना चाहते हैं। वहीं, जी-7 देशों ने रूस के सेंट्रल बैंक पर लेन-देन में सोने का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में यूक्रेन की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को अनुमति मिल गई है।

यूक्रेन को 6000 अतिरिक्त मिसाइलें भेजेगा ब्रिटेन
ब्रसेल्स में जी-7 नेताओं की बैठक के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि हम यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लिए 2.5 करोड़ पाउंड (दो अरब 51 करोड़ 35 लाख 77 हजार 500 रुपये) औक 6000 अतिरिक्त मिसाइलें देंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अकेला नहीं है। पुतिन को हारना चाहिए और वह हारेंगे।

जरूरत पड़ी तो रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाएंगे: मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नाटो और जी-7 नेताओं की बैठक के बाद कहा कि अगर जरूरी हुआ तो पश्चिमी ताकतें रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक जो प्रतिबंध लगाए गए हैं उनका असर दिखा है और हमें ऐसे प्रयास जारी रखने चाहिए।

Related posts

पूर्वी गाजा पट्टी और इजरायल सीमा पर हुए हिंसा में तीन फिलीस्तीनी की मौत और सैकड़ों घायल

rituraj

मिस्र के कॉप्टिक चर्च में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 36 पहुंची

Anuradha Singh

चुनावी रैली के दौरान पाकिस्तान में हुआ विस्फोट, 4 लोगों की हुई मौत, 14 लोग घायल

rituraj