दुनिया

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 20 से ज्यादा शहरों में बज रहे अलर्ट सायरन, हवाई हमले की आशंका

h 57497956 Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 20 से ज्यादा शहरों में बज रहे अलर्ट सायरन, हवाई हमले की आशंका

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 18वां दिन है। इसके बावजूद दोनों देशों की ओर से अभी तक युद्ध विराम के संकेत नहीं मिले हैं। एक तरफ रूस यूक्रेन के शहरों पर हमले पर हमले किए जा रहा है, तो वहीं यूक्रेन से भी उसको कड़ा प्रतिरोध मिल रहा है।

13 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया: यूक्रेन का दावा
यूक्रेन का दावा है कि उसने अब तक 13 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है। इस बीच अमेरिका की ओर से घोषणा की गई है कि वह यूक्रेन को 20 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद देगा।

20 से ज्यादा शहरों में बजे सायरन
यूक्रेन के 20 से ज्यादा शहरों में एयर रेड अलर्ट के सायरन सुनाई दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि रूस इन शहरों पर कभी भी हवाई हमले कर सकता है।

यूक्रेन की राजधानी कीव समेत जाइतोमिर, लविव, ओडेसा, जपोरिजिया, चर्नीहीव, सूमी समेत कई शहरों में ये सायरन सुनाई दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि रूस इन शहरों पर कभी भी हवाई हमले कर सकता है।

यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट भेजेगा गूगल
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के विरोध में कई कंपनियां आ चुकी हैं। अधिकतर ने रूस से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। इस बीच गूगल ने यूक्रेन के समर्थन में नया फीचर जोड़ा है।

गूगल की ओर से घोषणा की गई है कि, वह यूक्रेन के एंड्राएड यूजर को हवाई हमले का अलर्ट भेजेगा। इससे हवाई हमले से पहले ही उनके फोन में एयर स्ट्राइक की चेतावनी भेजी जाएगी, जिससे उनकी जान बच सकेगी।

ये भी पढ़ें :-

Corona Update in India: देश में मिले 3,116 नए कोरोना केस, 47 लोगों की मौत

Related posts

मिस्र सरकार द्वारा किए गए हवाई हमले में 100 आतंकवादी ढेर

shipra saxena

पनामा पेपर मामले में पाक के भ्रष्टाचार रोधी अदालत में पेश हुए शरीफ

Breaking News

चीन ने किया समुंद्र से लाइव फायर ड्रिल, एक बार फिर की युद्धाभ्यास की कोशिश

Rani Naqvi