दुनिया

रूस को नहीं अमेरिका के साथ काम करने में गुरेज

Putin रूस को नहीं अमेरिका के साथ काम करने में गुरेज

मास्को। अमेरिका के साथ मिलकर कार्य करने में रूस को कोई परेशानी नहीं है। इस बात को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी शीर्ष यूरोपीय अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय कार्यकारियों के साथ हुई दो दिवसीय बैठक में स्वीकार किया है। रूस ने कहा है कि अमेरिका में कोई भी राष्ट्रपति चुना जाए, इससे रूस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, वह उसके साथ काम करने को तैयार है।

Putin

पुतिन ने इस बैठक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि रूस कार्य को महत्व देता है, इसलिए हम नए अमेरिकी राष्ट्रपति को उसके कहे शब्दों से नहीं, बल्कि उसके कार्य को देखते हुए समझेंगे और अपने संबंधों का निर्धारण करेंगे । उन्होंने कहा कि रूसकी कोशि‍श अमेरिका के साथ यही रहेगी कि उसके संबंध सामान्य बने रहकर सतत आगे बढ़ते रहें जिससे कि परस्पर अर्थव्यवस्था एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा में सहयोग को आगे ले जाने के रास्ते तलाशे जा सके।

Related posts

अर्जेंटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी मेसी को कर चोरी मामले में सजा

bharatkhabar

नवाज को बताऊंगा मोदी को कैसे जवाब देना है: इमरान खान

bharatkhabar

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में जबरन सिख लड़की का बदलवाया धर्म फिर किया निकाह

Rani Naqvi