featured दुनिया

Russia Attack On Kherson: रूसी सेना ने यूक्रेन के साउथ खेरसॉन में किया हमला, 21 लोगों की मौत, 48 घायल

FvOO8FNWYAAB5We Russia Attack On Kherson: रूसी सेना ने यूक्रेन के साउथ खेरसॉन में किया हमला, 21 लोगों की मौत, 48 घायल

Russia Attack On Kherson: रूस और यूक्रेन के बीच 14 महीनों से चला युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं। इसी बीच रूसी सेना ने 3 मई को यूक्रेन के साउथ खेरसॉन के इलाके में हमला किया। इस हमले में यूक्रेन के 21 लोगों की जान चली गई। वहीं 48 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है।

ये भी पढ़ें :-

Chhattisgarh News: बालोद जिले में शादी से लौट रहे बोलेरो की ट्रक में भीषण टक्कर,10 की मौत

हमले के बाद कर्फ्यू लगाने का लिया फैसला
रूस के खेरसॉन पर हमले के बाद यूक्रेन के अफसरों ने क्षेत्र में शुक्रवार से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। रूस ने साउथ खेरसॉन मुख्य क्षेत्रों के अलावा आस-पास के मौजूद दो गांवों में भी हमले किए। इसे पहले यूक्रेन ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पर भी ड्रोन से जानलेवा हमला किया था।

जेलेंस्की ने क्षतिग्रस्त हुए सुपरमार्केट की एक तस्वीर की पोस्ट
रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमले में एक रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, घर, हार्डवेयर स्टोर, सुपरमार्केट और एक गैस स्टेशन बुरी तरह से ध्वस्त हो गया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले में क्षतिग्रस्त हुए सुपरमार्केट की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुपरमार्केट के फर्श पर शव और घायल लोग पड़े हुए है। वहीं उनके चारों ओर मलबा फैला हुआ था।

Related posts

जुर्माने पर बोले श्री श्री, इतनी खराब थी यमुना की स्थिति तो क्यों दी परमीशन?

shipra saxena

वीरप्पा मोइली जाति जनगणना करेंगे अध्यक्षता, पढ़ें विस्तार से

Nitin Gupta

Live गुजरात जनादेश: भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर

piyush shukla