Breaking News featured राज्य

रोहिंग्या मुसलमानों के कैम्प में लगी आग, 47 झुग्गियां जल कर राख

rohingya 759 रोहिंग्या मुसलमानों के कैम्प में लगी आग, 47 झुग्गियां जल कर राख

नई दिल्ली: कालिंदी कुंज इलाके में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों के कैम्प में बीती देर रात अचानक आग लग गई और पूरा कैम्प जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में एक युवक मामूली रूप से झुलस गया। उसे पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी पहचान विकास (35) के रूप में हुई है।

 

rohingya 759 रोहिंग्या मुसलमानों के कैम्प में लगी आग, 47 झुग्गियां जल कर राख
प्रतीकात्मक फोटो

पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार बीती देर रात करीब 3.30 बजे सूचना मिली की कालिंदीकुंज स्थित झुग्गियों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और अाग पर काबू पाया। दमकल के अनुसार इस भीषण आग की चपेट में आने से करीब 47 झुग्गियां जल कर राख हो गई। स्थानीय निवासी अब्दुल करीम के अनुसार ये पूरा कैम्प रोहिंग्या मुसलमानों का था। यहां पर करीब 200 से ज्यादा बांग्लादेश (वर्मा) से आये शरणार्थी रहते थे।

 

देर रात लगी आग में इन लोगों का सबकुछ जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे और किन कारणों से लगी।

Related posts

फिर से उठ सकती है जाट आरक्षण के लिए आंदोलन की आवाज

kumari ashu

नीती आयोग का कहना कोरोना वायरस का रूप बदलना बच्चों के लिए हो सकता है घातक, ऐसे करें बचाव

Rahul

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, टीम के कई कोच हुए कोरोना संक्रमित

Nitin Gupta