featured देश यूपी राज्य

सीसीटीवी कैमरे की नजर में सोमवार से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षायें

madarsa सीसीटीवी कैमरे की नजर में सोमवार से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षायें

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मदरसा परिषद लखनऊ से संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल वर्ष 2018 की परीक्षायें सोमवार से 28 अप्रैल के मध्य दो पालियों में सम्पन्न होगी। इसके लिये जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में एक टीमें बनायी गयी हैं।

madarsa सीसीटीवी कैमरे की नजर में सोमवार से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षायें

बता दें कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि मदरसा परिषद बोर्ड की परीक्षायें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी फिर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षायें करायी जायेगी। जिले के बीएनवी इण्टरकालेज राठ, इस्लामिया इण्टर कालेज हमीरपुर, नेशनल इण्टर कालेज मौदहा व गांधी इण्टरकालेज मौदहा आदि परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 1237 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। नकल विहीन परीक्षायें कराने के लिये चार सचल टीमें भी बनायी गयी हैं।

Related posts

सीएम तीरथ ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, कहा आमजन को ना हो परेशानी

Saurabh

आईएस ने पार की मानवीय हदें, इंसानों को मवेशियों की तरह काटा

Rahul srivastava

राफेल लड़ाकू विमान: रक्षा मंत्री ने कहा कांग्रेस ने 10 साल में रक्षा सौदो के लिए कुछ नहीं किया

Breaking News