featured Breaking News देश

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने किया वेटरों का अपमान: रॉबर्ट वाड्रा

Robert Vadra सुब्रह्मण्यम स्वामी ने किया वेटरों का अपमान: रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली। व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘ध्यान खींचने वाला’ और ‘वर्गवादी’ करार दिया है। वाड्रा ने यह टिप्पणी स्वामी के उस बयान के बाद की है, जिसमें उन्होंने कहा था, “जो मंत्री कोट और टाई पहनते हैं वह वेटर जैसे दिखते हैं। उन्हें भारतीय परिधान पहनने चाहिए।” फेसबुक पोस्ट पर वाड्रा ने लिखा, “तो क्या वेटरों की कोई इज्जत नहीं होती।”

उन्होंने लिखा, “ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया स्वामी का यह बयान वेटरों का अपमान करता है, जो जीने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वेटरों के लिए यह बयान अपमानजनक और दुखद हैं।”

स्वामी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर भाजपा के नेतृत्वकर्ताओं से आग्रह किया था कि विदेश यात्रा के दौरान मंत्रियों को पारंपरिक और आधुनिक भारतीय कपड़े पहनने चाहिए।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को संदर्भित करते हुए स्वामी ने लिखा था, “भाजपा को विदेशों यात्रा के दौरान हमारे मंत्रियों को पारंपरिक और आधुनिक भारतीय कपड़े पहनने का निर्देश देना चाहिए। कोट और टाई में वह वेटर की तरह दिखते हैं।”

जेटली फिलहाल में चीन यात्रा पर हैं और इस दौरान वह अक्सर टेलीविजन चैनलों पर कोट और टाई पहने दिख रहे हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

नरेश अग्रवाल ने कहा जो हो रहा है उससे पार्टी को भारी नुकसान

shipra saxena

तमिलनाडु को 7 से 18 अक्टूबर तक रोजाना 2000 क्यूसेक पानी देने का आदेश

Rahul srivastava

भारत भूमि दुनियाभर के लिए है प्रेरणा का श्रोतः पीएम मोदी

Rahul srivastava