बिहार

कोहरे का कहर, औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

bihar 11 कोहरे का कहर, औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ही स्थान पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की मानें तो एक डस्टर कार में सवार छह लोग धनबाद से रोहतास जिले के चेनारी गांव जा रहे थे, तभी सुबह पांच बजे घने कोहरे के कारण ओरा गांव के समीप जीटी रोड पर खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉलर से कार टकरा गई।

bihar

इसी बीच कार के पीछे से आ रहे एक ट्रक ने भी कार के पीछे से आकर टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुफस्सिल थाना के पुलिस निरीक्षक कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के तीन घंटे बाद एक बाइक सवार भी इन दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के मलबे से आकर टकरा गया, जिससे उसकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts

लालू ने नीतीश को दी नसीहत कहा बिहार की बेटी को दें समर्थन

Arun Prakash

बिहार: कीचड़ में फंसा पूर्व सीएम मांझी का काफिला, कडी मशक्कत के बाद मिली राहत

Ankit Tripathi

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर  मामले में पप्पू पांडेय  की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े तेजस्वी यादव

Rani Naqvi