featured देश मध्यप्रदेश राज्य

MP: RLSP ने 66 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी, किसी से नहीं करेंगे गठबंधन

उपेंद्र कुशवाहा

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी कमर कस चुके हैं। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को अचानक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वह मध्य प्रदेश में किसी भी दल से गठबंधन के मूड में नहीं हैं।

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

66 प्रत्याशियों की सूची जारी

इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने अपने 66 प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। हालांकि उनकी प्रेस कांफ्रेंस से पहले यह माना जा रहा था कि वह मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान से भी मुलाकात की है।

भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से की मुलाकात 

आज ही कुशवाहा ने बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने बिहार लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटों की मांग की थी, लेकिन स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे पर बात अभी फाइनल नहीं हुई है। यह स्थिति अगले दौर में साफ होगी कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी भी संस्था में लाभ-हानि का बंटवारा संस्था के सभी सदस्यों को झेलना पड़ता है। ऐसा नहीं होता है कि लाभ हुआ तो आपका और घाटा हुआ तो मेरा। इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि मैंने भूपेंद्र यादव से कहा, ‘हमारी हिस्सेदारी सिर्फ लाभ में ही नहीं बल्कि हानि में भी होनी चाहिए। अगर बिहार में एनडीए में जेडीयू के आने से बड़ी जीत मिली तो खुशी सबकी लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए सीटें की संख्या कम हो गईं तो उसका नुकसान केवल हम ही क्यों झेलें, ऐसा नहीं होना चाहिए।’

Related posts

दिल्ली में कपड़ा बाजार बंद, जीएसटी दरों में वृद्धि से खफा है कपड़ा व्यापारी

Neetu Rajbhar

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे होंगे देश वासियों से मुखातिब

Rani Naqvi

राहुल गांधी हुए भिवंडी अदालत में पेश, बोले मैं दोषी नहीं हूं

Rani Naqvi