खेल

राफेल नडाल फिलिप का शिकस्त दे पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

rafale nadal राफेल नडाल फिलिप का शिकस्त दे पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

एजेंसी, इंडियन वेल्स। वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल ने गुरुवार को यहां फिलिप क्राजिनोविक को हराकर इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नडाल ने अपने सर्बियाई प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। नडाल ने यह मुकाबला एक घंटे और 27 मिनट में जीता। क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश दिग्गज का सामना रूस के कारेन खचानोव के खिलाफ होगा। उन्होंने अमेरिका के जॉन इश्नर को 6-4, 7-6 से पराजित करते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई थी।

इससे पहले, महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की ही गार्बिन मुगुरुजा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। कनाडा की 18 वर्षीय खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू ने 53 मिनट तक चले मैच में स्पेनिश खिलाड़ी को 6-0, 6-1 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में एंड्रेस्कू का सामना यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना और चेक गणराज्य की मार्केता वांड्राउसोवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

Related posts

लुज्निकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

mahesh yadav

भारत ने रचा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास

Rani Naqvi

हार का दाग धोने मैदान में उतरेगी दिल्ली-मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच

lucknow bureua