Breaking News featured देश

बीजू जनता दल के सांसद का पार्टी से इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की आशंका

bjd party बीजू जनता दल के सांसद का पार्टी से इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की आशंका

एजेंसी, भुवनेश्वर। ओडिशा में चुनावों से पहले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को झटका देते हुए उसके लोकसभा सदस्य बालभद्र माझी ने बृहस्पतिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। माझी ने दावा किया कि उन्हें ‘नजरअंदाज किया गया और धोखा दिया गया।‘

नबरंगपुर (सु) लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले माझी ने यहां कहा, ‘मैंने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मुझे नजरअंदाज किया गया और धोखा दिया गया। मुझे लगता है कि पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं है।’ माझी ने संवाददाताओं से कहा कि वह मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक से नहीं मिल पाए इसलिए उन्होंने पार्टी प्रमुख के राजनीतिक सचिव को त्यागपत्र सौंपा।

माझी ने पटनायक को संबोधित अपने त्यागपत्र में कहा, ‘कहीं न कहीं, मेरे और आपके बीच एक खाई पैदा हो गई है। शायद ये ऐसे व्यक्तियों द्वारा पैदा की गई जो मेरी उपलब्धियों से जलते हैं।’ किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने की संभावना पर माझी ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में कुछ सोचा नहीं है और इस संबंध में कोई फैसला क्षेत्र के लोगों से बात करने के बाद किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में माझी ने कहा कि बीजू जनता दल ‘अब लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर रहा है’’ क्योंकि पार्टी के पदों को चुनाव से नहीं चयन करके भरा जा रहा है।

Related posts

यूपी में कल से शुरु होगा आवासीय स्कूलों का पठन-पाठन

sushil kumar

बेजुबानों की भूख मिटाने आगे आए युवा

sushil kumar

Marburg Virus: अफ्रीकी देशों में फैले मारबर्ग वायरस ने बढ़ाई चिंता, WHO ने बुलाई बैठक

Rahul