Breaking News देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर जून में 3.18 फीसदी रही

manhgayi graph उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर जून में 3.18 फीसदी रही
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने आज जून, 2019 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 2.21 फीसदी (अनंतिम) रही, जो जून 2018 में 4.93 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर जून, 2019 में 4.33 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो जून 2018 में 4.85 फीसदी थी। ये दरें मई 2019 में क्रमशः 1.86 तथा 4.51 फीसदी (अंतिम) थीं।
केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आज जून, 2019 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 0.43 फीसदी (अनंतिम) रही जो जून 2018 में 3.66 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर जून, 2019 में 5.56 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई जो जून, 2018 में 1.56 फीसदी थी। ये दरें मई 2019 में क्रमशः (-) 0.22 तथा 5.87 फीसदी (अंतिम) थीं।
अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर जून, 2019 में 3.18 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो जून 2018 में 4.92 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर मई 2019 में 3.05 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर जून, 2019 में 2.17 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो जून, 2018 में 2.91 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर मई 2019 में 1.83 फीसदी (अंतिम) थी।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है। यह संशोधन जनवरी 2015 के लिए सूचकांकों को जारी किए जाने से प्रभावी किया गया है।

Related posts

गुरु समान दाता नहीं कोई…

bharatkhabar

ट्रंप के पास एस400 डील में छूट देने का पूरा मौका है, भारत को मिलेगी राहत

bharatkhabar

एलजी पर भड़के केजरीवाल, बताया हिटलर से भी बड़ा तानाशाह

lucknow bureua