Breaking News featured देश राज्य

एलजी पर भड़के केजरीवाल, बताया हिटलर से भी बड़ा तानाशाह

12 4 एलजी पर भड़के केजरीवाल, बताया हिटलर से भी बड़ा तानाशाह

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के बीच में मतभेद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर एलजी अनिल बैजल पर तंज कसते हुए कहा कि वो हिटलर से भी बड़े तानाशाह हैं। सीएम ने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास को ठप कर दिया है। दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यकाल की आउटकम रिपोर्ट के दौरान सीएम ने दिल्ली में विकास की रफ्तार रुकने के लिए एलजी को जिम्मेदार ठहराया है।

दरअसल सीएम ने सदन से अनुरोध किया कि प्रति वर्ष बजट के समय एलजी हाउस की आउटकम रिपोर्ट सदन में प्रस्तूत की जानी चाहिए, ताकि ये पता लगाया जा सके की एलजी साहब किस तरह फाइलें रोक रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि शहीदों के मुआवजे की फाइलें भेजी गई हैं, लेकिन एलजी ने इन्हें लौटा दिया। सीएम ने आरोप लगाया कि एलजी को दिल्ली पुलिस व फायर के शहीदों की कोई चिंता नहीं है इसलिए उन्होंने अलग-अलग पॉलिसी की 300 फाइलों को खारिज कर दिया।

 

12 4 एलजी पर भड़के केजरीवाल, बताया हिटलर से भी बड़ा तानाशाह
विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि मैं हर बुधवार को मीटिंग में हाथ जोड़कर एलजी साहब से गुजारिश करता हूं, लेकिन कट्टर दिल एलजी मानता ही नहीं। बीवी से लड़ाई कर लेतें है और जो फाइलें सामने आती है उन्हें खारिज कर देते हैं। उन्होंने हमसे सभी अधिकार ले लिए हैं। आज हमारे सामने कोई अधिकारी रिश्वत लेता रहे तो भी हम उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते। हमारे पास भ्रष्टाचार निरोध शाखा नहीं है, सेवाएं विभाग नहीं है।

दिल्ली सरकार के पास किसी को नियुक्त करने या तबादला करने का अधिकार नहीं है। सतर्कता विभाग हमारे पास नहीं है। न मंत्री की और न मुख्यमंत्री की कोई पावर है। लोग कहते हैं कि शीला दीक्षित के समय सब कुछ ठीक चलता था। तो हम बता देना चाहते हैं कि शीला जी के पास पूरे अधिकार थे। जो हमारे पास नहीं हैं  इसलिए हम मांग करते हैं कि हमारे सभी अधिकार हमें वापस दिए जाएं  क्योंकि दिल्ली की जनता हर दिन पिस रही है।

Related posts

अमित शाह और नीतीश की हुई मुलाकात, सम्मानजनक सीटों का मिला भरोसा

mahesh yadav

उत्पल कुमार सिंह और आशीष चैहान पैदल गौमुख ट्रैक का निरीक्षण करते हुए तपोवन पहुंचे

Rani Naqvi

लव जिहाद पर कानून बनाने वाली है MP सरकार, आगामी सत्र में लाएगी कानून

Hemant Jaiman