बिज़नेस

रिलायंस पॉवर का मुनाफा 12.21 फीसदी बढ़ा

reliance रिलायंस पॉवर का मुनाफा 12.21 फीसदी बढ़ा

मुंबई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिलायंस पॉवर के मुनाफे में 12.21 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 340 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही के दौरान यह 303 करोड़ रुपये था। हालांकि इस तिमाही में कंपनी का राजस्व घटकर 2,748 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि के दौरान 2,765 करोड़ रुपये था।

reliance

कंपनी ने कहा कि उसकी एबिटडा (ब्याज, कर, अवमूल्यन, उधार चुकाने से पहले की कमाई) 1,142 करोड़ रुपये रही। रिलायंस पॉवर, रिलायंस समूह का हिस्सा है। यह निजी क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं की सबसे बड़ी कंपनी है और यह कोयला, गैस, जल विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित 5,945 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करती है।

 

Related posts

Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी, जानें नए रेट्स

Rahul

सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, देखें आज क्या है गोल्ड का रेट

Kalpana Chauhan

भारतीय रेल देश को अनन्त सफलता की ओर ले जाने में सक्षम: पियूष गोयल

Trinath Mishra