बिज़नेस

रिलायंस जियो दे रहा नया ऑफर, 149 रुपए में मिलेगा सालभर इंटरनेट

pcs3 रिलायंस जियो दे रहा नया ऑफर, 149 रुपए में मिलेगा सालभर इंटरनेट

नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने ग्राहको को लुभाने के लिए अलग अलग ढेरो ऑफर दे रही है। हांलाकि यह ऑफर केवल जियोफाई ग्राहकों के लिए ही है रिलायंस जियो अपने वाईफाई यूजर्स के लिए डेटा ऑफर कर रहा है। कंपनी 149 रुपए का प्लान लेकर आई है तो हम बताएंगे आपको कंपनी क्या ऑफर दे रही है और क्या है जियोफाई।

pcs3 रिलायंस जियो दे रहा नया ऑफर, 149 रुपए में मिलेगा सालभर इंटरनेट
कंपनी के इस नए धमाकेदार ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले जियोफाई वाई फाई राउटर खरीदना होगा इसकी कीमत 1999 रुपए है। इसके बाद एक नया जियो सिम लेना होगा और इस पर 99 रुपए की जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी इसके बाद कंपनी के किसी एक प्लान से रिचार्ज करना होगा।
कंपनी का पहला प्लान 149 रुपए का है इससे रिचार्ज करने पर आपको 13 महीने तक हर महीने 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा वहीं दूसरा प्लान 309 रुपए का है। इसमें आपको 6 महीने तक हर महीने 1 जीबी डेटा मिलेगा इसेक अलावा तीसरा प्लान 509 रुपए का है जिसके तहत आपको अगले 6 महीने तक रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा।

Related posts

वित्त मंत्री ने किया प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3 महीने तक LPG रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान

Shubham Gupta

अब फेसबुक से कर पाएंगे खाना आर्डर

Anuradha Singh

दोपहिया वाहनों पर टैक्स कटौती की टाइमलाइन तय नहीं: वित्त मंत्री

Mamta Gautam