Breaking News उत्तराखंड

कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कुक से लूटी बुलेरो को किया बरामद, घटना का खुलासा

jagga arrested कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कुक से लूटी बुलेरो को किया बरामद, घटना का खुलासा

सितारगंज। पुलिस ने गत 27 जुलाई को बुलेरो गाड़ी लूट के मामले का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई बुलेरो, घटना में प्रयुक्त की गई बाइक तथा एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिये हैं।

एक कंस्ट्रेक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी बाजपुर रोड काशीपुर, हाल निवासी सितारगंज ने एक रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि गत 27 जुलाई को कंपनी का चालक जितेंद्र सिंह पुत्र महताब सिंह निवासी मंगौरा, मथुरा बुलेरो वाहन संख्या यूके 06 एएस 0954 को लेकर निकला था। उसके साथ कुक रितेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी कालाढूंगी भी सवार था। यह लोग गाड़ी लेकर सिसईखेड़ा शराब भट्टी की दुकान में गये थे। वहां से लौटकर बघौरा में स्थित पैट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे थे। तभी रात करीब 10 बजे बाइक सवार दो युवक वहां आये। उन्होंने अपनी बाइक साइड में खड़ी करी और उनकी बुलेरो का दरवाजा खोल उन्हें गिरेबान से पकड़ बाहर फैंक दिया। इसके बाद पिस्तौल दिखा धमकाते हुए कुक रितेश कुमार को गाड़ी में ही बैठाकर बुलेरो स्टार्ट कर दी।

एक साथी पीछे से बाइक में चलते रहा। कुक को करीब 6—7 घंटे बाद उन्होंने बिलासपुर क्षेत्र के पशियापुरा की एक एकांत सड़क पर छोड़ दिया और बुलेरो लेकर भाग निकले। सुबह 4.30 बजे उन्होंने कुक को छोड़ा। जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर व अपर पुलिस अधीक्षक सितारगंज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सितारंगज कोतवाली नेतृत्व में एक पुलिस टीमों का गठन हुआ। पुलिस ने गत दिवस एक मुखबिर की सूचना पर कंठगरी मोड़ सितारगंज के पास से बुलेरो गाड़ी को बरामद कर मास्टर माइंड अभियुक्त जुगराज सिंह उर्फ जग्गा पुत्र काबुल सिंह निवासी मोहनपुर, दिनेशपुर, उधम सिंह नगर को रात करीब आठ बजे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी अनुज वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी ग्राम महेशपुर, रूद्रपुर खेतों व कीचड़ में पांव रखते हुए अंधेरे का फायदा उठा भाग निकला।

अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक हीरो स्प्लैण्डर प्लस यूके 06एपी 0217 पुलभट्टा के पास से बरामद कर ली गई। साथ ही अवैध पिस्टल की भी बरामदगी कर ली गई। अभियुक्त ने पूछताछ में पूरा सच उगल दिया और बताया कि शराब के नशे में हुई मामूली से तकरार के बाद उन्होंने इन लोगों को सबक सिखाने को यह कदम उठाया था। वह कुक को लेकर गाड़ी लेकर फरार हुआ और उसका साथी अनुज बाइक चलाते हुए पीछे से आता रहा। इस बीच रास्ते में उन्होंने भागने के चक्कर में पेट्रोल पंप वाले के रूपये भी नही दिये और टॉल प्लाजा बैरियर भी तोड़कर गाड़ी भगा डाली थी। आज वह लोग उक्त गाड़ी को बेचने के लिए पीलीभीत पलिया की तरफ जा रहे थे कि पकड़े गये, जबकि उसका साथी भाग निकला। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। जबकि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

पुलिस टीम में एसएचओ संजय गबर्याल, एसएसआई बीएस बिष्ट, एसएसआई मदन मोहन जोशी, एसआई अमित शर्मा, कां. भूपेंद्र आर्या, नरेंद्र यादव, मो. नासिर, जगदीश लोहनी, दीपक जोशी व एसओजी के संतोष शामिल थे। इधर बताया जा रहा है कि लूट और अपहरण में शामिल दोनों अभियुक्तों का पूर्व से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है और उन पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।

Related posts

पाकिस्तान में पड़ रही महंगाई की मार, रोजमर्रा के सामान की कीमत छू रही आसमान

Aman Sharma

बादल फटने से बारिश का रौद्र रूप, मरने वालों की संख्या हुई आठ, बचाव कार्य जारी

bharatkhabar

मुख्यमंत्री का अभियान “घर चलो” ला  रहा है प्रवासी उत्तराखंडियों के चेहरे पर खुशी, सभी बोले थैंक यू सर

Rani Naqvi