खेल

डिविलियर्स की तूफानी पारी, फाइनल में आरसीबी

A B Diviliars डिविलियर्स की तूफानी पारी, फाइनल में आरसीबी

नई दिल्ली। 360 डिग्री बल्लेबाज यानि एबी डीविलियर्स एक बार फिर आईपीएल में अपनी टीम के लिए संकट मोचन बने हैं। डिविलियर्स की शानदार पारी की बदौतल मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर गुजरात लॉयन्स को हराकर आईपीएल-9 के फाइनल पहुंच गया है। जबकि मैच में इकबाल अब्दुल्ला ने सही समय पर अपनी आलराउंड क्षमता दिखाई।

;

वहीं हारने वाली टीम गुजरात लायंस के लिए अभी दरवाजे खुले हैं। उन्हें बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से दूसरे क्वालीफायर के जरिए एक और मौका मिलेगा।

A B Diviliars

आरसीबी ने 159 रन के लक्ष्य के सामने बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली सहित चोटी के पांच विकेट 29 रन तक गंवा दिये थे लेकिन डिविलियर्स ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाये। आरसीबी ने एबी डीविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला (33*) के बीच सातवें विकेट पर 91 रन की अटूट साझेदारी से 18.2 ओवरों में छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

जैसे ही 19वें ओवर में इकबाल अब्दुल्ला ने विजयी रन लिया बंगलोर के खिलाड़ी दौड़कर मैदान में उतर आए और कप्तान कोहली ने एबी डीविलियर्स को मारे खुशी के कसकर बांहों में भर लिया।

Related posts

पबजी की तरह ये गेम्स देगें आपको रोमांचक एहसास, अभी ट्राई करें

Trinath Mishra

कबड्डी विश्व कप 2016 : भारत ने ईरान को हराकर तीसरी बार रचा इतिहास

shipra saxena

कोहली के लिए विराट होगा IPL 2021, बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड

Aditya Mishra