featured Breaking News देश

रविशंकर ने सिब्बल के बयान को बताया निन्दास्पद, राहुल को लिया आड़े हाथों

Ravishankar रविशंकर ने सिब्बल के बयान को बताया निन्दास्पद, राहुल को लिया आड़े हाथों

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कपिल सिब्बल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल का बयान बेहद निंदनीय है। यह निजी तौर पर भाजपा पर हमला है, पर कपिल सिब्बल से इससे ज्यादा और क्या उम्मीद की जा सकती है, उनकी भाषा बहुत ही खराब है और इस प्रकार की भाषा से महज आईएसआई ही खुश हो सकती है। जहां तक बात सर्जिकल स्ट्राइक की है तो पीएम ने मनमोहन सिंह को इसके बारे में बताया था। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि राहुल का बचाव कर कांग्रेस देश को क्या संदेश देना चाहती है? आज कांग्रेस की हालत यह है कि देशभक्ति पर राहुल भक्ति भारी हो गई है।

ravishankar

आपको बता दें कि इससे पहले कपिल सिब्बल ने एक बयान में कहा था कि ’भाजपा ने ही जैश ए मोहम्मद को खड़ा किया है, मसूद को भी खड़ा करने में भाजपा का ही हाथ है, ऐसे पार्टी के लोग अब कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं, कांग्रेस पिछले साठ सालों से जवानों के साथ खड़ी है।आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हत्यारा बताया था, साथ ही उन्होने कहा था कि जिन लोगों के ऊपर मर्डर जैसे केस है वो अब हमें बता रहे हैं कि किसके मूल में खोट है? आपको बता दें कि अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा था कि उनके बयान से लगता है कि उनके मूल में खोट है।

अपने प्रेस वार्ता में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस हर बार राहुल गांधी को बचाने का प्रयास करती रहती है ना जाने ऐसा करके कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है। साथ ही उन्होन कहा राहुल ने जिस प्रकार से खून की दलाली वाला बान दिया है वह निन्दास्पद है और किसी भी प्रकार से एक राजनैतिक पार्टी के इतने बडें नेता को ऐसा बोलना शोभा नहीं देता है।

Related posts

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अफगानिस्तान के साथ : प्रणब

bharatkhabar

शिवसेना ने इशारों में ही साधा विपक्ष पर निशाना, कांग्रेस के अगले अध्यक्ष पर उठाए सवाल

Aman Sharma

UP : 21 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Rahul