Breaking News राजस्थान

मनचलों का इलाज करने राजस्थान में आई ‘लेडी सिंघम’

Lady Singham will now control the crime in Rajasthan मनचलों का इलाज करने राजस्थान में आई 'लेडी सिंघम'

जयपुर। आए दिन देश में चोरी-चकारी, चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ के कई मामले सामने आते है। लेकिन अगर देश की कानून व्यव्स्था दुरुस्त हो तो इन बढ़ते मामलों पर नकेल कसा जा सकता है। सिंगापुर की तर्ज पर राजस्थान की पुलिस भी अब स्मार्ट पुलिस में शामिल हो गई है क्योंकि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहली लेडीज सोल्जर टीम को लॉच किया है जो कि कुछ ही मिनटों में महिलाओं की मदद करने के लिए पहुंच जाएगी।

 

इस लेडी पेट्रोल टीम का लॉच करते समय राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा, यह वूमन पेट्रोलिंग अब उदयपुर में नागरिकों व यात्रियों की रक्षा करेगी। महिलाओं के हाथों में एक और शक्ति। बता दें कि इस टीम को न केवल हाई लेवल की ट्रेनिंग दी गई है बल्कि बदमाशों से मुकाबला करने के लिए सभी साधन भी मुहैया कराए गए हैं। फिलहाल इस लेडी सिंघम टीम को उदयपुर में गठित किया गया है जो शुरुआत में छोटी-मोटी वारदात करते लोगों को पकड़ेगी। इसके साथ ही ये टीम अपनी गश्त के दौरान संवेदनशील इलाकों पर भी अपनी नजर रखेगी।

महिला सोल्जर शहर में बाइक पर सवार होकर गश्त लगाएगी। इसके साथ ही महिलाओं की सोल्जर टीम को 8-8 घंटों की 2 शिफ्टों में बांट दिया गया है। हर शिफ्ट में 20 महिला सोल्जर राउंड पर निकलेंगी और 3 महिला सोल्जरों को रिजर्व रखा गया है। वहीं इन महिला सोल्जरों की दी जाने वाली बाइक के बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि इस टीम के लिए खासतौपर बाइक को तैयार किया गया है जिसमें हूटर , पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ बाइक पर लगे बॉक्स में फस्ट ऐड किट भी मौजूद होगी।

Related posts

ब्रेकफास्ट मीटिंग में बोले मोदी, ट्रांस्फर-पोस्टिंग से दूर रहें विधायक

Rahul srivastava

विश्व मानता है नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता का लोहा: सीएम तीरथ

Saurabh

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: फाइनल की तरह भिड़ेंगी दोनों टीमें

piyush shukla