featured देश

चुनाव प्रचार के लिए भुवनेश्वर जाएंगे रामनाथ कोविंद

ramnath kovind, bhuvneshwar, president election, bjp, nda

देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष और एनडीए के प्रत्याशी अपना अपना चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार देश के अलग अलग राज्यों में जाकर अपने लिए वोट एकत्रित कर रही हैं तो दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वह भी अलग अलग राज्य में जाकर अपने लिए वोट एकत्रित करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एनडीए के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए भुवनेश्वर दौरे पर जा रहे हैं।

ramnath kovind, bhuvneshwar, president election, bjp, nda
NDA presidential candidate Ramnath Kovind

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद शुक्रवार भुवनेश्वर के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह बीजद व भाजपा के विधायकों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविंद नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा आने वाले हैं। करीब 11 बजे वह भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह राज्य अतिथि गृह जाएंगे।

उनके कार्यक्रम के अनुसार अतिथि गृह जाने के बाद वह विधानसभा की तरफ रवाना होंगे और वहां विधानसभा सम्मेलन कक्ष में बीजद के विधायक व सांसदों से मुलाकात करेंगे। कोविंद इसके बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास स्थल नवीन निवास जाएंगें और दोपहर का भोजन उनके यहां करेंगे। कोविंद पाइक विद्रोह के सेनानियों के मूर्ति पर पुष्पमाल्य अर्पित करेंगे और भाजपा विधायक दल के नेता कनक वर्धन सिंहदेव के आवास पर भाजपा विधायकों से मुलाकात करने वाले हैं। वहां से वह सीधे छह बजे बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर जाएंगे तथा दिल्ली के लिए रवाना होंग।

Related posts

Omicron BA.2 नया खतरा: अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने WHO से कहा बीए.2 को ख़तरनाक वायरस करें घोषित

Rahul

Share Market Today: बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 बढ़ा, निफ्टी 18 हजार के पार

Rahul

नक्सलियों की लेवी वसूली पर अंकुश लगाना आसान नहीं

Rani Naqvi